Holi 2019: सुनें बॉलीवुड के टॉप 5 सदाबहार होली सांग…

Holi Special Superhit Hindi Songs: Best Bollywood Holi songs to celebrate the festival of colors
Holi Special Superhit Hindi Songs: Best Bollywood Holi songs to celebrate the festival of colors

होली में हर साल बॉलीवुड और भोजपुरी में कई नए और जबर्दस्त गाने रिलीज होते हैं लेकिन कुछ गाने ऐसे हैं जो कई साल बीतने के बाद भी ट्रेंड में हैं और हर साल होली में छाए रहते हैं। कितने भी नए गाने आ जाए पर इन गानों का क्रेज कम नहीं होता और हर साल ये गाने होली में सुनने को मिल ही जाते हैं। 

हर साल सुनने को मिलते हैं ये गाने:

हिन्दी फिल्मों में होली पर आधारित गीतों की शुरुआत 1950 के दशक से मानी जाती है। उस दौर में रंग और उमंग के त्योहार पर आधारित कई फिल्में बनी जिनमें होली के गीत रखे गये थे। ये गीत आज भी उतने ही मकबूल हैं. जितने उस जमाने में हुए थे। हालांकि तीन चार साल पहले तक भी होली के गीत फिल्मों में होते थे लेकिन अब तो यह सिलसिला लगभग टूट ही गया है। होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा.., अरे जा रे हट नटखट .., ..होली आई रे कन्हाई ..

https://youtu.be/7z_33lMboxk

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)