यूपी निकाय चुनाव में बूथ पर वोटों के लिए बंटी शराब, तो कहीं चली गोली

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव का आज दूसरा व अंतिम चरण है। अंतिम चरण के लिए आज गुरुवार 11 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 38 जिलों में मतदान हो रहा है। मतदाता शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। गाजियाबाद में भी सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। इस बीच मतदान के दौरान कई बूथों पर हंगामा देखने को मिला है। बूथों पर वोटों को आकर्षित करने के लिए खुलेआम शराब भी बांटी गई। कहीं ईवीएम मतदान प्रक्रिया में बाधा बनी।

इन बिंदुओं में पढ़िए यूपी निकाय चुनाव के बूथों का हाल-

  • गाजियाबाद के मोदीनगर में प्रत्याशी के साथ दारू बंटवाने के आरोप में पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
  • गाजियाबाद एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि मोदीनगर के सारा रोड क्षेत्र में एक नगर निकाय के प्रत्याशी की ओर से शराब बांटने का काम किया जा रहा है। यह काम पीआरवी 2189 पर तैनात पुकिसकर्मियों के साथ हो रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए जांच की गई तो पता चला कि तीन पुलिसकर्मी, प्रत्याशी के साथ थे और शराब बांट रहे थे। इसके बाद चारों ही आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की चांज जारी है।
  • कानपुर में बदमाशों ने चुनावी रंजीश में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी के पति को गोली मारी गई है। इस घटना के बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
  • कानपुर के घाटमपुर में नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी के पति को गोली मार दी गई है। निर्दलीय प्रत्याशी के पति को बाएं हाथ की कोहनी के पास गोली लगी है। इस घटना के बाद हमलावर अंधेरे में फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन इसके बाद सीएचसी से घायल को कानपुर रेफर किया गया। घाटमपुर से प्रत्याशी स्नेहलता यादव के पति को गोली मारी गयी है।
  • मेरठ से खबर आ रही है कि वहीं कई बूथों पर ईवीएम खराब हो गया है जिससें लोगों को परेशानी हो रही है। मेरठ में मतदान करने के दौरान ईवीएम खराब हो गया है।
  • समाजवादी पार्टी के सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा विधायक ने कहा, “मेरठ वार्ड 04 बूथ संख्या-53 पर कुछ लोग फ़र्जी मतदान कर रहे है। कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले एव निष्पक्ष मतदान सुचारु करें।” उन्होंने कहा, “बूथ संख्या-661,662 एव 674. वार्ड संख्या- 55 पर पुलिस इंचार्ज फतेलापुर अंदर बैठकर वोट डलवा रहा है। मेरठ वार्ड 77 लखीपुरा में मतदान धीमा चल रहा है।” इससे पहले अतुल प्रधान ने निकाय चुनाव के लिए वोट किया। उनके साथ पत्नी और सपा की मेरठ से मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने भी वोट डाला। दोनों पति-पत्नी ने साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे।
  • गौरतलब है कि वोटर्स शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 38 जिलों की 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। दूसरे चरण में 39,146 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.92 करोड़ मतदाता करेंगे। मतदान केंद्रों पर पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 111 कंपनियां तैनात रहेंगी। मतदान समाप्त होने के बाद 13 मई शनिवार को मतगणना कराई जाएगी। सात नगर निगमों में 39,69,294 पुरुष व 34,57,512 महिला मतदाता हैं। 95 नगर पालिका परिषदों में 38,86,525 पुरुष व 34,44,385 महिला मतदाता हैं। 268 नगर पंचायतों में 23,61,173 पुरुष व 21,13,115 महिला मतदाता हैं।

 

Also : महाराष्ट्र में एकनाथ बने रहेंगे सीएम, उद्धव की याचिका पर कोर्ट का जवाब

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More