Liquor Scam Case: सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत 

0

Liquor Scam Case: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में बड़ी राहत मिली है. ताजा घटनाक्रम में दिल्ली की राउजएवन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका मंजूर कर ली है.  ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीएम केजरीवाल पर समन की अनदेखी का आरोप लगाया था. केजरीवाल के वकील ने अदालत में कहाकि, सीएम के खिलाफ जिन धाराओं का मामला दर्ज है, वे जमानती हैं. केजरीवाल के अधिवक्ता ने बॉन्ड भरवाकर जमानत की मांग की थी, जो कोर्ट ने मंजूर कर ली है. केजरीवाल को 15 हजार रुपये के निजी मुचलके परअदालत ने जमानत दे दी है.

वही जमानत मिलने के बाद केजरीवाल कोर्ट परिसर में छोड़ दिया गया, इसके साथ ही अब इस मामले की सुनवाई 1 अप्रैल को की जाएगी.  मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन नजर अंदाज करने के लिए कल शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की एक सत्र अदालत ने मजिस्ट्रेट अदालत में जारी कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. वही मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की कोर्ट में हो रही है.अरविंद केजरीवाल के लिए दो वकील रमेश गुप्ता और राजीव मोहन कोर्ट में पेश हुए, जो एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू का पक्ष रखेंगे.

अदालत से जमानत पर रिहा हुए केजरीवाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ACMM से 15,000 रुपये के मुचलके और एक लाख रुपये की जमानत पर बेल मिली है. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले के संबंध में ED द्वारा दी गई दो शिकायतों के आधार पर सीएम अदालत में पेश हुए.

जमानत के बाद केजरीवाल के वकील ने कही ये बात

शराब घोटाले मामले में सुनवाई के बाद आपके वकील संजीव नासियार ने बताया है कि, ‘अदालत ने मुख्यमंत्री (अरविंदकेजरीवाल) को तलब किया था. पिछली बार जब उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यमसे इसमें भाग लिया तो जब उन्हें दोबारा निर्देशित किया गया तो उन्होंने कहा कि वह शारीरिक रूप से उपस्थित होंगे. वे आज पेश हुए और बेल बॉन्ड जमा किया, जमानत मंजूर हो गई. उन्होंने कहा कि, ईडी के समन के संबंध में हमारा रुख स्पष्ट है कि वे कानून के अनुसार नहीं है और अवैध है. अदालत अब इसका फैसला करेगी… हमें अदालत पर पूरा भरोसा है. अदालत जो भी फैसला करेगी हमारा निर्णय उसी के अनुसार होगा.

Also Read: LokSabha Elections 2024: आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

‘बीजेपी नेता ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोराउज़ एवेन्यू कोर्ट के आदेश के बाद ईडी के सामने पेश होने को लेकर बीजेपी नेताबांसुरी स्वराज ने उनपर निशाना साधते हुए कहा है कि,  “राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर स्टे देने से इनकार कर दिया है.अब सीएम अरविंद केजरीवाल को खुद ईडी के सामने पेश होना होगा. उन्होनें कहा कि यहांतक कि इस देश की अदालतें भी अब तक अच्छी तरह से समझ चुकी हैं कि अरविंद केजरीवालसमन से भाग रहे हैं. पीएमएलए अधिनियम के तहत, जब भी आपको समन किया जाए तोकेंद्रीय एजेंसी/निकाय के सामने उपस्थित होना अनिवार्य है.”

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More