शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, दारोगा समेत तीन महिला सिपाही घायल
बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला गया था। इसके एक दिन बाद, कटिहार जिले में पुलिस दल पर स्थानीय गुंडों का हमला करने का एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ। बारसोई पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुनील कुमार ने कहा है कि यह घटना 7 अप्रैल को हुई थी और इस मामले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे।
पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने बोला
पुलिस ने कहा, “नशे में धुत कुछ लोग रघुनाथपुर गांव में छिपे हुए थे, जिसके बाद एक टिप पर कार्रवाई करते हुए एएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस दल वहां छापा मारने गया। स्थानीय गुंडों के एक समूह, संभवत: शराब माफियाओं का एक समूह वहां पहुंचा गया और तीन अन्य महिला कांस्टेबल सहित चार पुलिस कर्मियों के साथ बेरहमी से मारपीट की।”
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षको को बताया, कैसे बन सकते हैं आईजी ?
घायल पुलिसकर्मियों का चल रहा इलाज
कुछ पुलिसकर्मी मौके से भागने में सफल रहे लेकिन हमले में संजय और तीन अन्य महिला कांस्टेबल घायल हो गए। पीड़ितों का कटिहार के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। कुमार ने कहा, “17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, जिनमें से 15 की पहचान नहीं की जा सकी है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)