एक्ट्रेस को भारी पड़ी Liposuction surgery, गंवानी पड़ी जान…
लिपोसक्शन सर्जरी के काल के गाल में ब्राजील की 29 वर्षीय इन्फ्लुएंसर व एक्ट्रेस लुआना एंड्रे को अपनी जान गंवानी पड़ी है. दरअसल लुआना ने अपने घुटनों के पास की चर्बी को कम कराने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी करवा रही थी. सर्जरी सफल होती इसके पहले ही लुआना को एक के बाद एक चार बार दिल का दौड़ा पड़ा जिससे उन्होंने असमसय ही अपनी जांन गंवा दी.
इस वजह से हुई मौत
इन्फ्लुएंसर व एक्ट्रेस लुआना एंड्रे ब्राजील के साउथईस्टर्न के शहर साओ पाउलो की रहने वाली थी. हाल ही में उन्होंने अपने घुटनों के पास जमा हुई चर्बी कम कराने के लिए ऑपरेशन कराने का फैसला किया था. अस्पताल में करीब ढाई घंटे चली सर्जरी के बाद उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया. यह देख तुरंत सर्जरी रोक दी गई फिर कई सारे टेस्ट कराए गए. टेस्ट से पता चला कि उनकी रक्तवाहिका में चकत्ते जमने से रक्त के प्रवाह में बाधा आई और सर्जरी के वक्त उन्हें एक के बाद एक चार दिल के दौरे पड़े.
डाक्टरों ने दुर्घटना होने का किया दावा
इस प्रकरण में डाक्टरों ने कहा कि, लुआना सर्जरी से पहले स्वस्थ थी. ऑपरेशन से पहले हर पहलू को देखा व जांचा गया था। इसके बाद भी ये दुर्घटना हुई. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया और दवा दी गई, लेकिन बहुत प्रयासों के बावजूद वे उन्हें बचाने में असफल रहे. आपको बता दें कि, लुआना का निधन 7 नवंबर की सुबह 5:30 बजे हुआ। जानकारी पाकर उनके बहुत से फैंस और सेलीब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. गौरतलब है कि लिपोसक्शन के दौरान यह कोई पहली मौत नहीं है. इससे पहले भी इस सर्जरी से होने वाले कई सारे मामले सामने आ चुके है. ऐसे में आइए जानते है क्या होती है लिपोसक्शन सर्जरी से मौत के पीछे की वजह…
Influencer Luana Andrade has died after suffering several cardiac arrests during liposuction procedure.
Luana reportedly appeared to be in good health before the surgery and her death has now been listed as a pulmonary embolism. pic.twitter.com/MTfzsbcMnY
— Metro (@MetroUK) November 9, 2023
क्या है लिपोसक्शन सर्जरी ?
लिपोसक्शन एक प्रकार की सर्जरी है जिसमें शरीर के कई हिस्सों में जमी चर्बी को हटाया जाता है. यह प्रक्रिया अक्सर पेट, कूल्हों, जांघ, गले और ठोडी के नीचे की जाती है. इन भागों को फिर से बनाने में सर्जरी मदद करती है. लिपोसक्शन से वजन कम करने का कोई उपाय नहीं है. हालांकि, यह सर्जरी लोगों को अच्छा या अलग दिखाने के लिए कराई जाती है. इस सर्जरी से पांच लीटर तक का फैट एक बार में निकाला जा सकता है. कभी-कभी लिपोसक्शन अन्य सर्जरी जैसे ब्रेस्ट रिडक्शन, टमी टक या फेसलिफ्ट शामिल हो सकता है.
इस सर्जरी से होने वाली मौत और कारण
इन्फ्लुएंसर व एक्ट्रेस लुआना एंड्रे की मौत के बाद से लिपोसक्शन सर्जरी और उससे होने वाली मौतों पर चर्चा तेज हो गई है. बता दें कि इससे पहले भी 21 वर्षीय अभिनेत्री चेतना राज की भी बेंगलुरु के एक अस्पताल में लाइपोसक्शन सर्जरी के दौरान मौत हो गई थी.
लिपोसक्शन सर्जरी से मौत की वजह
अधिक रक्तस्राव
एनेस्थिसिया से नुकसान
त्वचा में अनियमितता
वसा को असमान रूप से हटाना
also read : प्रेमी युगल की हुई थी रिंग रोड हादसे में मौत
लिपोसक्शन सर्जरी में कितना समय लगता है ?
लिपोसक्शन सर्जरी में लगने वाला समय वैसे तो अंग और वहां जमी चर्बी पर निर्भर करता है. मोटे तौर पर इस सर्जरी में लगभग 30 मिनट का समय लगता है.
लिपोसक्शन सर्जरी की लागत क्या होती है?
लिपोसक्शन सर्जरी का खर्च लगभग एक लाख से ढाई लाख रुपए हो सकता है। लेकिन यह इसकी अनुमानित लागत है। यह बदल भी सकता है।