इस छात्र के सपनों को मिली नई उड़ान, मिला विदेश में पढ़ने का मौका
कहते हैं जब आप किसी काम को मन लगाकर और ईमानदारी के साथ करते हैं तो उसका नतीजा हमेशा सबकों चौकानें वाला होता है। कोई भी काम जब किसी के द्वारा किया जाता है तो उसका परिणाम ये तय करता है कि काम के प्रति कितनी शिद्दत और आस्था से काम को अंजाम दिया गया है।
फिलहाल आप को एक ऐसे शख्स की कहानी से रुबरू कराने जा रहे हैं जिसका सपना था कुछ ऐसा बनने की जिसकी उड़ान देश की सीमा को पार कर विदेशों में उड़ने की। इसी लक्ष्य के साथ ही इस युवक ने जी जान से मेहनत कर अपने सपने की उड़ान को ऐसे भरा कि लोग देखते ही रह गए।
दरअसल, विकासखंड घाट के जाखणी गांव में रहने वाले दीपक सिंह का चयन मास्टर आफ फाइन आर्ट में रिसर्च के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी रायल कॉलेज आफ आर्ट एंड डिजाइन लंदन में हो गया है। आपको बता दें कि इस रिसर्च के लिए उन्हें स्कालरशिप भी मिलेगी।
Also read : 11वीं में पढ़ने वाले इस छात्र ने दिव्यागों के जीने की राह को किया आसान
जाखणी गांव के किसान परिवार में जन्मे दीपक सिंह की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज से हुई है। इसके बाद उन्होंने 2004 में इंटर किया दीपक ने 2006 में ललित कला महाविद्यालय नई दिल्ली से फाइन आर्ट में दाखिला लेकर 2010 में स्नातक किया। 2017 फरवरी में दीपक ने विश्व के शीर्ष आर्ट एंड डिजाइन यूनिवर्सिटी रायल कॉलेज आफ आर्ट में स्कालरशिप पर मास्टर आफ फाइन आर्ट के लिए परीक्षा दी थी।
13 मार्च को उन्हें चयन की सूचना मिली है। दीपक ने बताया कि उनका सेमेस्टर सितम्बर से शुरू हो जायेगा और इसके लिए उन्होंने शिक्षा का आधार भी बनाया। दीपक के चयन से पूरा परिवार खुश है। दीपक का कहना है कि कला में पढ़ाई का शौक तो बहुत रखते हैं, लेकिन सरकार का सहयोग न मिलने के कारण विदेश से पढ़ाई सामान्य परिवारों के युवाओं के लिए सपना ही है। उनका कहना है कि राज्य सरकार को ऐसे छात्र छात्राओं को सहयोग करना चाहिए जिन्हें विदेशों में पढ़ाई का अवसर मिल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)