लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होगें नए सेनाध्यक्ष…
मनोज पांडेय का लेंगे स्थान
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को भारतीय थल सेना का नया प्रमुख चुना गया है, वर्तमान में वे उप सेना प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं. जिस पोस्ट पर उपेंद्र द्विवेदी की पदोन्नति की गयी है, उस पर इस समय मनोज पांडेय कार्यरत हैं. मनोज पांडेय 30 जून को सेनानिवृत्त होगें. इसके साथ ही उपेंद्र 30 जून से यह पदभार संभालेंगे. बता दें, थल सेना प्रमुख का पद पाने वाले उपेंद्र द्विवेदी को परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम) और अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) से सम्मानित किया जा चुका है, साथ ही वे लंबे समय तक जम्मू कश्मीर में सेवाएं देते रहे हैं.
25 मई को छठवें चरण के चुनाव के बाद सरकार ने 26 मई को थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय को एक महीने का सेवा विस्तार दिया था, इसलिए वह 30 जून तक इस पद पर रहेंगे. वे 31 मई को रिटायर होने वाले थे. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि, ”आर्मी रूल्स, 1954 के नियम 16 ए (4) के तहत ये सेवा विस्तार दिया गया था. सरकार ने वर्तमान में उप सेना प्रमुख के रूप में कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 30 जून से अगले सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है.”
कौन है लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ?
1 जुलाई 1964 को लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म हुआ था. 15 दिसंबर 1984 को उन्हें भारतीय सेना की इन्फैंट्री जम्मू और कश्मीर राइफल्स में कमीशन मिला था, उन्हें लगभग चालीस वर्ष का अनुभव है. उन्होंने अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान कई कमांड, कर्मचारी और इंस्ट्रक्शनल पदों पर काम किया है. लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी की कमांड नियुक्तियों में रेजिमेंट 18, जम्मू और कश्मीर राइफल्स, ब्रिगेड 26, सेक्टर असम राइफल्स, आईजी, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर शामिल हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना के उप प्रमुख बनने से पहले 2022–2024 तक महानिदेशक इन्फैंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (मुख्यालय उत्तरी कमान) के रूप में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था.
ऐसी रही शिक्षा …
लेफ्टिनेंट द्विवेदी ने सैनिक स्कूल रीवा, नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. उसके अलावा वे डीएसएससी वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज (महू) से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. उन्हें यूएसएडब्ल्यूसी, कार्लिस्ले, अमेरिका में प्रतिष्ठित एनडीसी समकक्ष पाठ्यक्रम में भी विशेष फेलो का पुरस्कार मिला. उनके पास रक्षा और प्रबंधन में एम फिल डिग्री है, साथ ही सामरिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में दो मास्टर डिग्री भी हैं.
Also Read: Horoscope 12 june 2024: सिंह, कन्या और मिथुन राशि के जातकों को मिलेगा शुक्र गोचर का लाभ
इन सम्मानों से हुए सम्मानित
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को उनके बेहतरीन कार्य सेवा के लिए कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है, जिसमें परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) और तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्र आदि बड़े सम्मानों को शामिल किया गया है.