कमीशन घटाने के विरोध में एकजुट हुए LIC एजेंट, किया शक्ति प्रदर्शन

0

वाराणसीः भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) प्रबन्धन द्वारा लिए गये निर्णय वापस नहीं लेता है तो 15 अक्टूबर से देशव्यापी आन्दोलन किया जाएगा. यह चेतावनी आल इण्डिया लाइफ इन्श्योरेन्श एजेन्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएल ठाकुर ने बुधवार को दिया. वह वाराणसी मण्डल कार्यालय उत्तर मध्य क्षेत्र के वाराणसी डिवीजनल कौंसिल के पदाधिकारी एवं सदस्यों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय संगठन के निर्णय से उन्हें अवगत करा रहे थे. उन्होंने कहा कि पालिसी किस्त को बढ़ाना, अभिकर्ताओं के प्रथम वर्षीय कमीशन को कम करना, बीमाधन न्यूनतम एक लाख से दो लाख करने का प्रबन्धन का निर्णय संस्था, पालिसीधारक एवं अभिकर्ता हितों के विपरीत है.

अपने उद्देश्यों से भटक गया है एलआईसी

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भारतीय जीवन बीमा निगम अपने स्थापना के समय के उद्देश्यों से भटक गया है. निगम का उद्देश्य था देश के सभी नागरिकों को बीमा रूपी सुरक्षा देना. आज प्रबन्धन के इस निर्णय से लगभग 70 प्रतिशत आबादी इन्श्योरेन्श से वंचित हो जाएगी, जिसका सीधा विपरीत प्रभाव अभिकर्ता संस्था सहित भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.

ALSO READ: गोरक्षपीठ में कल से विशिष्ट अनुष्ठान व आराधना में लीन रहेंगे सीएम योगी

जिम्मेदारों को दी गई जानकारी

केन्द्रीय संगठन उक्त पड़ने वाले दूषित प्रभाव से अध्यक्ष भारतीय जीवन बीमा निगम, अध्यक्ष आई. आर.डी.ए. एवं भारत सरकार के वित्तमंत्री को अवगत करा दिया है. वाराणसी डिवीजनल कौंसिल के अध्यक्ष कपिलदेव सिंह ने कहा कि वाराणसी डिवीजनल कौंसिल केन्द्रीय संगठन द्वारा लिए गये निर्णय का पालन करते हुए आन्दोलन में अग्रणीय भूमिका निभाएगी.

ALSO READ : मोदी कैबिनेट का बडा फैसला, दिसंबर 2028 तक मिलेगा मुफ्त राशन…

इनकी रही मौजूदगी…

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों में मुख्यतः आर. के. त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, अरविन्द उपाध्याय, अब्दुल जब्बार, रामलखन, डा० छेदी लाल निराला, सुनील शर्मा, संजय कुमार शुक्ला, साहब लाल पटेल, सप्रेश कुमार सिंह, बिनपासट, पप्पू साहनी, उषा तिवारी सत्त मुमार तिवासाम बिनय शंकर सिंह, चुनार बाच, महेन्द्र सिंह रात्र अरविन्द सिंह ,रामदास, बिजतानी सुर्मा नरायण सिंह, लाल, समीर पासवान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More