LG ने थामा Meta का हाथ, जल्द लॉन्च करेंगे Apple Vision Pro जैसी सस्ती डिवाइस
हाल ही ऐपल की तरफ से लांच किए गए ऐपल विजन प्रो को यूजर्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में ऐपल विजन प्रो को टक्कर देने आ रहा है मेटा कंपनी अपना विजन प्रो लांच करने जा रही है। इसको लेकर मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने एलजी से हाथ मिलाया है। ऐसे में ये दोनो ही कंपनियां ऐसा हेटसेट लांच करने की तैयारी कर रही है, जो ऐपल विजन प्रो को जबर्दस्त टक्कर देने वाला हो सकता है। आपको बता दें कि, नेक्स्ट जनरेशन मेटा Quest 3 वीआर हेडसेट को लॉन्च किया जाना है। इस डिवाइस को इसी माह लॉन्च किया जा सकता है। वही ऐपल की ओर से भी ऐपल विजन प्रो के लॉन्च की तैयारी की जा रही है। इसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।
also read : परिणीति-राघव की शादी इंतजार खत्म, इस तारीख को लेंगे फेरे, पढें सारी डिटेल्स..
ऐसे एक हुए मेटा और एलजी
वैसे तो मेटा और ऐपल डिवाइन में काफी अंतर है। वही ऐपल विजन प्रो को और ज्यादा खास बनाने के लिए ऐप्पल विजन प्रो अपने इकोसिस्टम जैसे आईफोन और मैकबुक के साथ एक कनेक्टेड नेक्स्ट जनरेशन डिवाइस पर काम कर रहा है। इसके अलावा मेटा नें प्लान में बदलाव करते हुए, मेटा ने एलजी के साथ मिलकर ऐप्पल विजन प्रो जैसी डिवाइस बनाने का प्लान बनाया है।
कीमत
UploadVR की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा और एलजी का क्वेस्ट प्रो हेडसेट साल 2025 तक पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 2,000 डॉलर करीब 1.65 लाख रुपये हो सकती है। जबकि ऐप्पल विजन प्रो की कीमत 3,499 डॉलर करीब 2.89 लाख रुपये हो सकती है। मेटा की तरफ से एक सस्ता वीआर हेडसेट 999 डॉलर करीब 83,000 रुपये में पेश किया जा सकता है।
also read : नौसेना का नया ड्रेसकोड जारी, अब कुर्ता – पायजामा में नजर आएंगे जवान..
स्पेसिफिकेशन्स
– मेटा हेडसेट में मिलेगा एलजडी की माइक्रोएलईडी डिस्प्ले
– एलजी की तरफ से उपलब्ध कराए जाएंगे कंपोनेंट
– एलजी एनर्जी मेटा हेडसेट में बैटरी ऑफर करने का मिलेगा ऑप्शन
-लांच डेट का अभी तक नहीं हुआ है खुलासा