चलो चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग… पटना में लगे RJD के पोस्टर…
RJD Poster: बिहार की राजधानी में पटना में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लालू की पार्टी ने नए पोस्टर और नए स्लोगन के साथ नए साल का आगाज किया है. नए साल के मौके पर पटना में RJD कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें एक कविता के साथ तेजस्वी के द्वारा हाल में की गई योजना की घोषणा का जिक्र है. साथ ही पोस्टर में लिखा है कि-चलो चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग.
ALSO READ : आज से पैदा बच्चे होंगे Generation Beta … जानें क्या होता है यह…
जानें क्या है पोस्टर में…
बता दें कि, RJD पोस्टर में तेजस्वी यादव की फोटो लगी है. इस पोस्टर को पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण ने लगवाया और इस पोस्टर में नए साल की बधाई भी दी गई है.RJD ने इस पोस्टर में लिखा है- नया साल है नई उमंग और जुड़े राजद संग. साथ ही पोस्टर में तेजस्वी की योजना 2500 रुपये मई- बहन, 1500 बुजुर्ग अभिवावक, युवाओं को रोजगार और 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया गया है.चलो चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग.
ALSO READ : मृतक विवेक शर्मा के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
मुख्यमंत्री अब थक चुके हैं..
गौरतलब है कि, नेता प्रतिपक्ष पिछले कई दिनों से हमलावर हैं. उस दौरान नितीश को तेजस्वी ने बिहार का थका हुआ मुख्यमंत्री बताया था. कहा था कि वह अपने आप कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं. बिहार सरकार चार लोग चला रहे हैं. बिहार चलाना अब इनके बस की बात नहीं.