लेनोवो ने शुरू की मुफ्त सेवा ‘पीसी पाल’
कंपनी तटस्थ एवं निष्पक्ष सिफारिशों की पेशकश करेगी
नई दिल्ली : लेनोवो Lenovo ने उपभोक्ताओं को उनकी जीवनशैली की जरूरतों के आधार पर सही डिवाइस खोजने में मदद करने के लिए पीसी पाल नामक एक मुफ्त सेवा शुरू की।
निष्पक्ष सिफारिशें करेगी Lenovo कंपनी
Lenovo के अनुसार, यह सेवा (सर्विस) उपभोक्ताओं को खरीदारी का निर्णय लेने में मदद करने के लिए व्यक्तिगत आवश्यकताओं के आधार पर तटस्थ एवं निष्पक्ष सिफारिशों की पेशकश करेगी।
लैपटॉप खोजने में करेगी मदद
Lenovo इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक राहुल अग्रवाल ने एक बयान में कहा, भारत में बहुत सारे उपभोक्ता पीसी खरीदना चाह रहे हैं, उनमें से बहुत से ऐसे हैं जो पहली बार खरीदारी कर रहे हैं। बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं, जिससे किसी उपभोक्ता के लिए निर्णय लेना मुश्किल हो सकता है। Lenovo के पीसी पाल ने सही लैपटॉप खोजने की यह चुनौती विशेषज्ञों की निष्पक्ष सलाह प्रदान करके स्वीकार की है।
परेशानी कम करेगी
यह सर्विस खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने और सही लैपटॉप के चयन की परेशानी को कम करने के लिए डिजाइन की गई है।
‘पीसी पाल’ Lenovo उपभोक्ताओें से कुछ सरल प्रश्न पूछता है और उपभोक्ता की प्रतिक्रियाओं के आधार पर उन्हें एक आदर्श विकल्प चुनने में मदद करता है।
जीवनशैली की आवश्यकताओं को किया शामिल
इसमें उपभोक्ता की कंप्यूटर के लिए आवश्यकता, बजट और जीवनशैली की आवश्यकताओं जैसे कारकों को शामिल किया गया है। यह Lenovo के पीसी ब्रांड की परवाह किए बिना उस उपभोक्ता के लिए सही मॉडल खरीदने में सहायक सिद्ध होगा और उसे उसके लिहाज से बेहतर डिवाइस के लिए सिफारिश करेगा।
यह सर्विस टेलीफोन या ऑनलाइन उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: यूपी में मिला हजारों साल पुराना ‘खजाना’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)