रिश्वत मांगने की शिकायत पर भड़का लेखपाल, इंस्पेक्टर के सामने किसान को जमकर पीटा
सरायमीर थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का अयोजन किया गया था। इस दौरान एक पीड़ित ने कब्जा हटवाने के बदले में पांच हजार की रिश्वत मांगने की शिकायत की।
बस फिर क्या था, लेखपाल आगबबूला हो गए।
उन्होंने सारे अधिकारियों के सामने ही पीड़ित का गला दबाकर उसे पीटना चालू कर दिया।
पुलिसवालों ने किसी तरह से मामले में बीच बचाव किया।
एसपी त्रिवेणी सिंह ने लेखपाल के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
वहीं एसडीएम निजामाबाद के निर्देश पर तहसीलदार सर्वेश कुमार ने लेखपाल के निलंबन की संस्तुति की है।
पीड़ित क तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला-
पीड़ित बेचन सेठ पुत्र विश्वनाथ सरायमीर थाने के फतनपुर गांव का निवासी है।
पड़ोसी से उसका जमीन का विवाद चलता है।
पांच अक्टूबर को सरायमीर थाने में एसडीएम निजामाबाद की मौजूदगी में विवाद हल कराते हुए समझौता करा दिया गय था लेकिन निर्देश का अभी तक पालन नहीं हो सका।
ऐसे में बेचन शनिवार को पुन: सरायमीर थाने पहुंचा। यहां सीओ चकबंदी अशोक त्रिपाठी दिवसाधिकारी थे।
बेचन की फरियाद पर सीओ चकबंदी ने लेखपाल सुभाष चंद्र गुप्त सरायमीर थाने के दरोगा आशुतोष मिश्रा को संयुक्त रूप से जाकर कब्जा हटाने का निर्देश दिया।
कुछ देर बाद बेचन पुन: थाने पर पहुंचा और बताया कि लेखपाल पांच हजार की रिश्वत मांग रहा है।
इस पर लेखपाल को बुलाया गया।
रिश्वत मांगने की बात सुनकर आवेश में आकर लेखपाल ने झपट्टा मारकर बेचन को पकड़ लिया और गला दबाकर पीटने लगा।
यह भी पढ़ें: आतंकवादी कसाब का जारी कर दिया जाति-निवास प्रमाण पत्र!
यह भी पढ़ें: दस्तावेज में हेराफेरी करना पड़ा महंगा, पूर्व लेखपाल व राजस्व कर्मियों पर FIR
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)