इंग्लिश फुटबाल क्लब लीसेस्टर से जुड़ा यह खिलाड़ी
इंग्लिश फुटबाल क्लब लीसेस्टर सिटी ने हल सिटी को डिफेंडर हैरी मागुइरे के साथ करार किया है। लीसेस्टर के साथ हुए करार के तहत मागुइरे अब 2022 तक क्लब में बने रहेंगे। समाचार मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाड़ी मागुइरे ने कहा कि लीसेस्टर के कोच क्रेग शेक्सपियरे से मुलाकात के दौरान वह 2015-16 के इंग्लिश प्रीमियर लीग विजेता क्लब के साथ अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त हुए।
Also Read: अमेरिकी डालर हुआ कमजोर
आस्ट्रिया में लीसेस्टर क्लब के शिविर के दौरान मागुइरे अपनी नई टीम में शामिल होंगे। अपने करार के बारे में दिए एक बयान में मागुइरे ने कहा, “मेरे लिए यह पल काफी उत्साहजनक है। मैं इस क्लब के साथ जुड़ना चाहता था। अब मैं इसके साथ करार कर चुका हूं और क्लब के साथ अपने नए सीजन की शुरुआत का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।”
हल सिटी के लिए 2016-17 सीजन में मागुइरे ने कुल 36 मैच खेले थे। हालांकि, यह क्लब इंग्लिश प्रीमियर लीग में रेलेगेशन जोन में चला गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)