विधायकों को ‘छिपाने’ का खेल शुरू: कांग्रेस का दावा- कार्यकाल पूरा करेगी सरकार
'चिंता की कोई बात नहीं—कमलनाथ
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। सिंधिया के पार्टी छोड़ते ही कांग्रेस के अब तक 22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद कांग्रेस अब बचे हुए विधायकों को मध्य प्रदेश से जयपुर ले जाने वाली है। वहीं, बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के बाद अपने विधायकों को वाया दिल्ली गुरुग्राम शिफ्ट कर दिया। बीजेपी विधायक भोपाल स्थित पार्टी दफ्तर से बस में सवार हुए और फिर विमान से दिल्ली ले जाए गए। इसके बाद बुधवार तड़के विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल ले जाया गया।
‘चिंता की कोई बात नहीं—कमलनाथ
कमलनाथ ने विधायकों के इस्तीफों के बाद भी दावा किया है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं, हम बहुमत साबित करेंगे और सरकार कार्यकाल पूरा करेगी।’ कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया है कि बैठक में 94 विधायक पहुंचे और कई विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं। इन विधायकों को राज्यसभा के नाम पर ले जाया गया था और उनसे दलबल कराया जाएगा, इससे वे अनजान थे। लिहाजा, कांग्रेस के विधायक कांग्रेस व कमल नाथ के साथ हैं। विधानसभा में कांग्रेस बहुमत साबित करेगी।
‘2023 तक चलेगी सरकार’
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल चलेगी। उन्होंने कहा, ‘सभी मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं। जल्द ही सबकुछ सही हो जाएगा। हम बहुमत साबित करेंगे और हमारी सरकार साल 2023 तक चलेगी।
बोले दिग्विजय – फ्लोर टेस्ट के नतीजे चौंका देंगे, इंतजार करिए
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बरकरार रहेगी और विधानसभा में होने वाला फ्लोर टेस्ट सबको चौंका देगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी बरसे दिग्विजय सिंह।
मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी है। इस बगावत से कमलनाथ सरकार खतरे में आ गई है। हालांकि, दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कमलनाथ की सरकार को कोई खतरा नहीं है। दिग्विजय ने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में होने वाला फ्लोर टेस्ट सबको चौंका देगा। एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर हैरानी भी जताई। बाद में उन्होंने अपने ट्वीट्स के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर शब्द बाण भी छोड़े।
विधानसभा में दलगत स्थिति
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस भी दिन फ्लोर टेस्ट होगा, उसके नतीजे सबको चौंका देंगे। पूर्व सीएम दिग्विजय ने कमलनाथ की तारीफा करते हुए कहा कि इस परिस्थिति में वह जिस तरह का धैर्य दिखा रहे हैं, मैं उसकी कद्र करता हूं। सिंधिया को आड़े हाथ लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘उन्हें अमित शाह या निर्मला सीतारमण की जगह देनी चाहिए, वह इन दोनों से बेहतर काम कर सकते हैं। हम कामना करते हैं कि वह मोदी-शाह के संरक्षण में आगे बढ़ेंगे। हम महाराज को बधाई देते हैं।’