बिना किसी को बताए पढ़ सकेंगे इंस्टाग्राम पर भेजे गए मैसेज
लॉन्च होगा न्यू फीचर, अब मैसेज सीन होने के बाद भी सामने वाले को नहीं होगा पता !
इंस्टाग्राम एक नए फीचर को लांच कर रही है, जिसके द्वारा उपयोगकर्ताओं को अपने डायरेक्ट मैसेज (DM) में “रीड रिसीप्ट” को बंद करने की अनुमति मिलेगी. इससे इंस्टाग्राम पर भेजे गए मैसेज बिना किसी को बताए पढ़ सकेंगे. यह विशेषता वॉट्सऐप पर मौजूद “रीड रिसीप्ट” विशेषता की तरह होगी. वॉट्सऐप में रीड रिसीप्ट चालू होने पर, पाठक को भेजने वाले को पता चलता है कि मैसेज पढ़ा गया है.
इंस्टाग्राम के नए फीचर के लांच होने के बाद, उपयोगकर्ताओं को आजादी महसूस होगी. क्योकि, वह अपने मैसेज को पढ़ने के बाद दूसरों को बताना चाहेंगे या नहीं, यह तय करना उनके खुद के हाथ में होगा. इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने ब्रॉडकास्ट चैनल पर एक मैसेज में इस फीचर की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि कम्पनी एक नए फीचर की लाचिंग कर रही है जो ग्राहकों को अपने डायरेक्ट मैसेज (DM) में “रीड रिसीट्स” विकल्प को हटाने देगा. हालांकि, यदि कोई व्यक्ति यह सुनिश्चित करना चाहता है कि भेजने वाला मैसेज को पढ़ा गया है, तो वह रीड रिसीट्स को जारी रख सकता है.
also read : न करें ये गलती, वरना फीकी पड़ सकती है दीपावली की चमक
कब तक लांच होगा ये फीचर ?
मोसेरी ने ऐप का स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें इस तरह के फीचर को दिखाया गया है. इस स्क्रीनशॉट से स्पष्ट है कि, Instagram अपने मेन्यू को भी बदल रहा है. हालांकि इसका लांच डेट नहीं बताया गया है. यूजर्स इस फीचर को प्राइवेसी इंस्टाग्राम सेटिंग्स में पा सकेंगे जब यह उपलब्ध होगा.