लीग-20 के विक्ट्री हीरो मोहसिन खान का कटने वाला था हाथ, सुनाया खौफनाक मंजर…

0

लखनऊ: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को यादगार जीत दिलाई। जीत के बाद अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए मोहसिन ने एक खौफनाक मंजर सुनाया। उन्होंने बताया कि अगर वह चिकित्सकों के पास सही समय पर नहीं पहुंचते तो उनका हाथ भी काटना पड़ सकता था। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। क्रीज पर टिम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे आक्रामक बल्लेबाज थे लेकिन मोहसिन ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को यादगार जीत दिलाई।

सर्जरी में कटने वाले थे हाथ- मोहिसन

इस तेज गेंदबाज मोहसिन खान को पिछले साल कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी। उनके बायें कंधे में खून के थक्के जम गये थे। इस सर्जरी के कारण वह पूरे घरेलू सत्र और आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। मोहसिन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘एक समय था जब मैंने क्रिकेट खेलने का भरोसा छोड़ दिया था क्योंकि मेरा हाथ उठता भी नहीं था। बहुत कोशिश करके हाथ किसी तरह उठाता था तो यह सीधा नहीं होता था।’

बीमारी को याद करके डर जाता हूं – मोहिसन

उन्होंने कहा, ‘यह चिकित्सा संबंधी बीमारी थी। मैं उस समय को याद करके डर जाता हूं, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर मैं सर्जरी में एक महीना और विलंब करता, तो मेरा हाथ भी काटना पड़ सकता था।’ इस 24 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मै चाहूंगा कि किसी भी क्रिकेटर को यह बीमारी ना हो। यह अजीब तरह की बीमारी थी। मेरी धमनियां पूरी तरह से बंद हो गई थी। इनमें खून के थक्के जम गए थे।’

बहुत कठिन था सर्जरी से पहले का समय- मोहसिन

उन्होंने कहा आगे बताया, यूपी क्रिकेट संघ, राजीव शुक्ला सर, लखनऊ सुपरजायंट्स, मेरे परिवार ने इस मुश्किल समय में काफी समर्थन किया, सहयोग दिया। सर्जरी से पहले और उसके बाद मैंने बहुत ही कठिन समय देखा है, लेकिन सब ने मेरा साथ दिया। आखिरी ओवर की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि इसका दबाव होता है। मैं मैदान में वही करने की कोशिश कर रहा था जो हम आमतौर पर अभ्यास के दौरान करते है। मैं 10 या 11 रन का बचाव करने के बारे में नहीं सोच रहा था। मै छह अच्छी गेंद डालने के बारे में सोच रहा था।’

मोहसिन ने LSG को दिलाई शानदार जीत

बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच आईपीएल (IPL) 2023 का 63वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस गंवा कर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। वहीं जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर महज 173 रन ही बना पाई।

 

Also Read : ‘बागेश्वर बाबा’ का ‘हिंदू राष्ट्र पर महासंग्राम’… राष्ट्र के पुन: नामकरण पर सीएम नीतीश ने दिलाई ‘राष्ट्र पिता’ की याद

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More