आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने का नेताओं ने किया स्वागत
केंद्र सरकार द्वारा भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है. इसको लेकर अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के बया सामने आ रहे हैं.
भारत रत्न से सम्मान पानेवाले लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं भारत रत्न स्वीकार करता हूं. यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान है और सिद्धांतों का भी सम्मान है. इसकी मैने अपनी पूरी क्षमता से जीवन भर सेवा की है.
Also Read : BHU News: बीएचयू में निकाली गई भर्तियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी को भारत रत्न सम्मान की घोषणा करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने उनसे फोन पर बात भी की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी.
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा से मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई.
हमारे वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई।
आडवाणी जी आजीवन निःस्वार्थ भाव से देश और देशवासियों की सेवा में समर्पित रहे हैं। देश के उप-प्रधानमंत्री जैसे विभिन्न संवैधानिक दायित्वों पर…
— Amit Shah (@AmitShah) February 3, 2024
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आडवाणीजी का जीवन संघर्ष से भरा रहा. उन्होंने भारत माता की सेवा के लिए हर संभव प्रयास किये. यह खुशी की बात है कि उन्हें भारत रत्न मिल रहा है. कहा कि आडवाणी ने अपना जीवन लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने किया स्वागत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहाकि 5 अप्रैल 2014 को गांधीनगर में नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी नामांकन भरने जा रहे थे. तब आडवाणीजी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी मेरे शिष्य और शागिर्द नहीं एक शानदार कार्यक्रम प्रबंधक हैं यह शब्द हमने नहीं आडवाणी ने मोदी जी के बारे में कहे थे. 2002 में आडवाणीजी ने नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्री कुर्सी जाने से बचाई थी.
घबराहट में दिया भारत रत्न – सपा प्रमुख
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर कहा कि वोट बांधने के लिए भाजपा यह सब कर रही है. भाजपा इंडिया गठबंधन से घबराई हुई है.
वीर सावरकर और बाला साहब ठाकरे को कब मिलेगा भारत रत्न – उद्धव गुट
उद्धव गुट के शिवसेना नेता आनंद दुबे ने कहा हमें अभी पता चला कि आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने हमेशा विनम्रता की राजनीति की और सभी को एक साथ लाने की कोशिश की. लेकिन वीर सावरकर और बाला साहब ठाकरे को भारत रत्न कब मिलेगा? एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहाकि जब मैं मुख्यमंत्री था तो सम्मेलनों के दौरान उनसे मिलने का मौका मिला. राजनीतिक तौर पर हमारे बीच मतभेद रहे मगर उनका जीवन बेहद साफ-सुथरी राजनीति का रहा है. उन्हें यह सम्मान मिलना अच्छी बात है.
ओवैसी ने जताया विरोध
Well deserved #BharatRatna for LK Advani. The graves of Indians who lost their lives in violence are nothing but stepping stones. pic.twitter.com/UwtdENrvLf
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2024
एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर तंज कसा है. ओवैसी ने लिखा कि लाल कृष्ण आडवाणी के लिए भारत रत्न उचित है. हिंसा में जान गंवाने वाले भारतीयों की कब्रें सीढ़ियों के अलावा और कुछ नहीं है.