विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर इनकी रही ये प्रतिक्रिया…
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान से बिना शर्त रिहाई और स्वदेश वापसी को लेकर पूरा देश उत्साहित है। इसी कड़ी में भारत के सामने झुके पाक और भारतीय जवान की वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दलों के नेता ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी।
जाने किसने क्या कहा :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अभी अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हो गया, अभी रियल करना है, पहले तो प्रैक्टिस थी।’
पंजाब के मुख्यमंत्री:
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी खुही जाहिर की, ‘‘मैं बेहद खुश हूं, विंग कमांडर अभिनंदन कल स्वदेश लौटेंगे। मैंने पहले ही उनकी वापसी की अपील की थी। यह अच्छाई की ओर एक कदम है और मैं आशा करता हूं कि यह अच्छाई बनी रहेगी।
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा, ‘‘यह अच्छी खबर है, इमरान खान ने कहा है कि भारतीय पायलट अभिनंदन को कल भारत भेजा जाएगा। यह एक अच्छा संकेत है।’
ये भी पढ़े- विंग कमांडर #अभिनंदन के पिता ने कही ‘भावुक’ कर देने वाली बात
किरण बेदी और महबूबा मुफ्तीः
वहीं पहली महिला आईपीएस अफसर और पुड्डुचेरी के राज्यपाल किरण बेदी ने लिखा, ‘भारतीय पायलट अभिनंदन जो पाकिस्तान आर्मी के पास थे कल वापस देश लौट रहे हैं। यह उनके परिवार और पूरे देश के लिए खुशी की खबर है। ऐसा भारत के कड़े रुख और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद हुआ।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इसे अच्छी खबर बताई और कहा, अभिनंदन की वापसी देश के लिए अच्छी खबर है। मुझे आशा है कि देश इस शांति की दिशा में बढ़ाए गए कदम पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा। उम्मीद करती हूं कि इमरान खान पुलवामा आतंकी हमले के मामले में भारत के साथ सहयोग करेंगे और डोजियर के पर सही कदम उठाएंगे।
ये भी पढ़ें: पीओके में पहुंचते ही अभिनंदन ने किया ये काम…
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने भी अभिनन्दन की घर वापसी पर उनका स्वागत किया, ‘मैं कामना करता हूं कि भारत का वीर बेटा विंग कमांडर अभिनंदन कल अपने परिवार के पास होंगे। देश को उनकी हिम्मत और जज्बे पर गर्व है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)