वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास आज, सचिन, गावस्कर समेत ये 10 क्रिकेटर बनेंगे गवाह
आज वाराणसी के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है, आज का दिन वहां के लोग, क्रिकेट फैंस कभी ना भूला पाएंगे। इसका कारण वहां होने जा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास है, जिसे पीएम मोदी अपने हाथों से करने के साथ वाराणसी और प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात देने वाले है।
आज पीएम मोदी वाराणसाी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के साथ ही स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इस खास मौके पर कुछ विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें सबसे पहले क्रिकेट जगत से जुड़े चेहरो का बुलाया गया है। ऐसे में इस ऐतिहासिक पल के गवाह BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत 10 क्रिकेटर बनने वाले है। इनके अलावा BCCI के सेक्रेटरी जय शाह और BCCI के वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला भी इस समारोह का हिस्सा बनेंगे
ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे ये क्रिकेटर
वाराणसी में आयोजित इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। ऐसे मे BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत 10 क्रिकेटरों को आमंत्रित किया गया है, इन खिलाडियों में 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान कपिल देव, उसके तमाम सदस्य जिनमें सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रवि शास्त्री और गुंडप्पा विश्वनाथ भी शामिल होंगे। 1983 विश्वविजेता टीम के सदस्यों के अलावा शामिल होने वाले दूसरे क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर, कर्सन घावरी और गोपाल शर्मा जैसे भारत के पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं।
स्टेडियम में क्या कुछ है खास
आज वाराणसी के राजातलाब के गंजारी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। वे रिमोट का बटन दबाकर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। यह स्टेडियम पूर्वांचल का पहला क्रिकेट स्टेडियम होने वाला है। आपको बता दें कि, इस स्टेडियम को भगवान शिव थीम पर बनने वाले इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 30 एकड़ में होना है। इसे बनाने में 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें 330 करोड़ BCCI के होंगे। जबकि 120 करोड़ रुपये यूपी सरकार के होंगे। स्टेडियम का निर्माण होने के बाद यहां इंटरनेशनल मुकाबलों के अलावा आईपीएल के मैच भी खेले जाएंगे।
also read : बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल, बसपा संसद पर की विवादित टिप्पणी, मचा सियासी बवाल..
भगवान शिव थीम पर बनेगा स्टेडियम
30 हजार क्षमता वाले स्टेडियम की वास्तुशैली काशी और सनातन धर्म के अनुकूल होगी, जिसमें भगवान शिव की महिमा दिखेगी। अर्धचंद्राकार छत, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट, घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्डिंग पर बिल्वपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन इस स्टेडियम को बेहद खास बनाएगी। रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बाद अब वाराणसी में बनने जा रहे नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भी भगवान भोलेनाथ और काशी की झलक देखने को मिलने वाली है। 451 करोड़ के लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से मैच देखने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेटर का आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार होगा।
स्टेडियम के लिए योगी सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपए खर्च किए हैं जबकि बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा। यह स्टेडियम वाराणसी के राजातालाब इलाके के गंजारी गांव में रिंग रोड के पास स्थित है, इस स्टेडियम का निर्माण कार्य साल 2025 के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा । लखनऊ में अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, कानपुर में ग्रीन पार्क के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।