लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या करने का दावा किया जा रहा है. अमेरिकी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आतंकवादी घोषित किया जा चुका है. वहीं उसे लारेंस बिश्नोई का खास माना जाता है. गोल्डी बराड़ ने ही मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद उसका नाम सुर्खियों में रहता था.
Also Read : ”निराधार है राहुल का प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति को आमंत्रित न करने का आरोप” – चंपत राय
पंजाब पुलिस में कार्यरत थे पिता
11 अप्रैल 1994 को गोल्डी बराड़ का जन्म हुआ. उसके पिता शमशेर सिंह और मां प्रीतपाल कौर हैं. वह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला था. गोल्डी बराड़ के पिता पुलिस में कार्यरत थे. गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है.
चचेरे भाई की हत्या के बाद बन गया अपराधी
गुरलाल बराड़ जो गोल्डी बराड़ का चचेरा भाई था, उसकी हत्या के बाद गोल्डी ने अपराध का रास्ता चुना और कई गैंगस्टर्स के संपर्क में आ गया था. गुरलाल बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी माना जाता था. वहीं इसकी हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अब नई जंग की शुरुआत है, सड़कों पर खून नहीं सूखेगा.
वहीं गोल्डी बराड़ जो स्टडी वीजा पर कनाडा पढ़ाई करने जा चुका था, गुरलाल की हत्या के बाद वह अपराध की दुनिया में कूद पड़ा. कनाडा से ही उसने कई हत्याओं की साजिश रचनी शुरू की और कई वारदातों को अपने गुर्गों से अंजाम दिलवाया. 18 फरवरी 2021 को पंजाब के फरीदकोट में जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोल्डी बराड़ ने अपने भाई की हत्या का बदला लेते हुए यूथ कांग्रेस नेता की हत्या करवाई थी.
कनाडा समेत कई देशों में था मोस्टवांटेड की सूची में
इंटरपोल सेक्रेटेरिएट जनरल (आईपीएसजी), फ्रांस की ओर से गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका था. उसके खिलाफ 15 जून 2022 को लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. इसके बाद 12 दिसंबर 2022 को गोल्डी बराड़ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. वहीं भारत के गृह मंत्रालय ने उसे मोस्ट वांटेड की सूची में डाला था. गोल्डी बराड़ साल 2023 में कनाडा के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में 15 वें स्थान पर था. उसे हत्या, हत्या की साजिश, हथियार तस्करी के लिए पुलिस खोज रही थी.
मशहूर सिंगर मूसेवाला की मौत के बाद आया था सुर्खियों में
29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहर गांव के पास कार से जाते समय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की कुछ शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी. गोल्डी ने हत्या की वजह बताते हुए कहा था कि मोहाली में मिड्डूखेड़ा की हत्या में शामिल लोगों को मूसेवाला के मैनेजर ने आश्रय दिया था. बाद में मूसेवाला ने अपने मैनेजर की मदद की. इसी रंजिश में लॉरेंस गैंग ने मूसेवाला की हत्या कराई थी.