ज्येष्ठ का आखिरी मंगल आज, जाने बजरंग बली को खुश करने के आसान उपाय
25 जून से शुरू हुए ज्येष्ठ के बड़े मंगल का आज आखिरी मंगलवार मनाया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, बड़ा मंगल को काफी महत्वपूर्ण बताया गया है, कहते है इन दिनों में किए गए धार्मिक कार्यों का दुगना फल मिलता है. दरअसल, ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर ही हनुमानजी की भेंट भगवान राम जी से हुई थी, तब से इस दिनों को बडा मंगल या बुढ़वा मंगल के तौर पर हुई थी. अगर आप चाहते हैं कि हनुमान की कृपा साल भर बनी रहे तो, उसके लिए बुढ़वा मंगल के दिन कुछ सरल उपाय करना चाहिए, इससे आपको हर काम में हनुमानजी का आशीर्वाद मिलेगा…
बजरंग बली को खुश करने के लिए करें ये उपाय
40 दिनों के लिए हनुमान चालीसा पढ़ें
आज ज्येष्ठ मास के आखिरी बड़े मंगल से अगले चालीस दिनों तक हनुमानचालीसा का नियमित पाठ करें. अगर आप 40 दिन नहीं कर सकते, तो कम से कम 40 मंगलवार करें। ऐसा करने से आप पर हनुमानजी की विशेष कृपा बनी रहेगी, जिससे आपके सभी काम तुरंत पूरे होंगे. हनुमान चालीसा पाठ करते हुए जल का एक लौटा अपने पास रखकर बैठें.
हनुमानजी को एक तुलसी की माला करें अर्पित
ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल के दिन तुलसी की माला बनाकर हनुमानजी को अर्पित करें. यह ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगल से लेकर अगले 5 मंगलवार तक करना होगा. तुलसी की माला हनुमानजी को अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि हासिल होती है, साथ ही वह तनाव से मुक्त हो जाता है.
हनुमानजी को चोला दीजिए
ज्येष्ठ मास के आखिरी बड़े मंगल के दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. हनुमान को चोला चढ़ाने से शनि की महादशा, अंतर्दशा से राहत मिलती है, साथ ही राहु में राहत मिलती है.
Also Read: निर्जला एकादशी आज, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त….
बूंदी और लड्डू दें
ज्येष्ठ मास के आखिरी बड़े मंगल के दिन हनुमानजी को सवा किलों का बूंदी या लड्डू अर्पित करके बच्चों को दें.