साल का अंतिम दिनः भरभरा कर गिरा सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों के करोड़ों रूपये डूबे….

0

31 दिसंबर यानी साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों को लगातार निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान के कारण शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखी गई है. बीएसई सेंसेक्स 468.14 अंकों की गिरावट के साथ 77,779.99 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 117.05 अंक गिरकर 23,527.85 पर था. सुबह 10:25 बजे सेंसेक्स में 602 अंकों की गिरावट आई और यह 77,645 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में वृद्धि दर्ज की गई.

क्या है ग्लोबल बाजार का हाल ?

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा है. इसके पूर्व अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.39 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने कुल मिलाकर 1,893.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इसके अलावा, सोमवार को छुट्टियों के कारण छोटे सप्ताह की शुरुआत में वॉल स्ट्रीट में हल्की गिरावट देखी गई . यह साल के दूसरे अंतिम ट्रेडिंग सत्र था और निवेशक नए साल की छुट्टियों की तैयारी में थे, जिसके चलते बाजार में हल्की कमजोरी दिखाई दी.

Also Read: डॉलर के मुकाबले क्यों टूट रहा रुपया?…आपकी जेब पर पड़ सकता है असर…

निवेशकों को हुआ करोड़ों का नुकसान

साल के आखिरी सत्र में निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 437.82 लाख करोड़ रुपये पर गिरकर आ गया, जबकि पिछले सत्र में यह 441.35 लाख करोड़ रुपये था. यानी आज के सत्र में निवेशकों को 3.53 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

इन शेयरों ने बिगाड़ा मूड

साल के आखिरी सत्र में आईटी सेक्टर के शेयरों ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है. आईटी शेयरों में बिकवाली के कारण निफ्टी का आईटी इंडेक्स लगभग 1000 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, एनर्जी और मीडिया सेक्टर के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी बनी हुई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More