बिहार में लालू की दोनों बेटियां भी लड़ेंगी चुनाव
बिहार: लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन के दलों में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. इसी बीच बिहार में लालू यादव ने अब पार्टी के उम्मीदवारों को पार्टी सिंबल भी देना शुरू कर दिया है. इसी बीच चर्चा है कि लालू यादव इस बार अपनी दोनों बेटियों को भी टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकते हैं.
इन सीटों पर लालू ने दिए सिंबल
जानकारी के मुताबिक लालू यादव ने करीब 5-6 उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है. RJD ने पाटलीपुत्र से मीसा भारती, बक्सर से सुधाकर सिंह, बांका से जयप्रकाश नारायण यादव, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद यादव, उजियारपुर से आलोक मेहता तथा मुंगेर से गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को पार्टी का सिंबल भी दे दिया है. कहा जा रहा है कि बिहार में गठबंधन के तहत कांग्रेस 10 सीटें मांग रही है जबकि RJD प्रदेश में कांग्रेस को केवल 7 टिकट देने की तैयारी में है.
विवाद के चलते जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट-
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, RJD और कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ रहा है. इसी के चलते RJD के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने पार्टी से उम्मीदवारों के नाम का एलान करना भी शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि पार्टी अपने सीटों पर दावेदारी कर रही है जबकि कांग्रेस को उनकी ही सीटें दे रही है.
पहले से राजनीति में है मीसा भारती
बता दें कि लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती पहले से ही राजनीति में हैं. मीसा भारती पहले RJD की तरफ से राज्यसभा संसद भी रही हैं जबकि कहा जा रहा हैं कि इस बार लालू अपनी बेटी मीसा भारती को पटना की पाटलीपुत्र सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतार सकते हैं. इससे पहले भी वह यहां से दो बार चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं.
Rang Panchami 2024: होली और रंग पंचमी में क्या है अंतर ?
सम्राट चौधरी ने बोला था हमला-
प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव के टिकट बंटवारे को लेकर लालू परिवार पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दिया था. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने रोहिणी का किडनी लेने के बाद ही उसे टिकट देने का फैसला किया. रोहिणी आचार्य ने उनके इस बयान को लेकर पलटवार भी किया. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि वो इन बातों का जवाब जनता की अदालत में देंगी.