लालू ने दिया कांग्रेस को झटका, INDIA Block के लिए दिया ममता को समर्थन
नई दिल्ली: इंडिया ब्लॉक के गठबंधन को लेकर अब आपस में लेकर कलह सामने आई है. इसी बीच RJD प्रमुख लालू यादव ने इंडिया ब्लॉक के नेता के लिए राहुल गांधी की जगह ममता बनर्जी के नाम का समर्थन किया है. इतना ही नहीं साथ में उन्होंने कांग्रेस को नसीहत भी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन से कुछ नहीं होता है. साथ ही जोर दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी सत्ता पर काबिज होगी.
ममता को दिया जाए गठबंधन का नेतृत्व…
लालू यादव ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को दिया जाना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस के विरोध से कुछ नहीं होगा. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया के बातचीत करते हुए कहा कि 2025 में होने वाले चुनाव में हम सरकार बनाएंगें. इतना ही नहीं नीतीश के 225 सीटें जीतने के बयान पर पलटवार किया. कहा कि नीतीश पहले अपनी आंखें सेक लें उसके बाद बिहार में 225 सीट जीतने का सपना देंखे.
शिवसेना ने भी किया ममता का समर्थन…
शिवसेना UBT के नेता संजय राउत ने भी ममता का समर्थन किया. वह चाहते हैं कि हम एक भागीदार बने. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही ममता से कोलकाता में मिलेंगे. हम ममता की राय जानना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह गठबंधन की प्रमुख भागीदार बने. कोई भी दल हो, हम सब साथ हैं और सभी चाहते हैं कि सभी दल गठबंधन की भागीदार बने.
धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं , SC ने की बड़ी टिप्पणी…
निभा सकती हूं मुख्य विपक्षी दल की भी भूमिकाः ममता
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में मिली करारी हार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कभी अगर इंडिया गठबंधन के नेतृत्व का मौका मिलता है तो वह बिल्कुल तैयार हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह बंगाल की सत्ता संभालते हुए वह मुख्य विपक्षी दल की भी भूमिका निभा सकती हैं.