परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा विपक्ष: लालू प्रसाद
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मिट्टी घोटाले को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा, और कहा कि उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कहा कि मिट्टी घोटाले की बात गलत साबित होने पर अब ये लोग खिसिया गए हैं इसलिए अब मॉल के मुद्दे को उछाल कर बच्चों औऱ पत्नीं को बदनाम करने में लगे हुए हैं।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वाजपेयी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 1999 में आइआरसीटीसी का गठन किया गया था। जिसके तहत रांची और पूरी रेल यात्री निवास कोचर बंधु को ओपन टेंडर के माध्यम से दिया गया था। हालांकि उन्होंने माना कि जमीन उनकी है और वहां मेरिडियन कंपनी मॉल बना रही है।
उसमें आधा पार्टनर है। लालू ने कहा कि 2014 तक डिलाइट के शेयर इनकम टैक्स के प्रावधान के तहत राबड़ी देवी ने खरीदा। उस समय वो किसी पद पर नहीं थी। राबड़ी देवी ने अपने बेटों को इसमें शेयर दी और इसकी जानकारी दोनों ने चुनाव से पहले हलफनामे में भी दी।
Also read : राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 5 पदक जीतकर शशांक ने किया प्रदेश का नाम रौशन
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मॉल के कुछ शेयर तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के पास है जिन्हें राबड़ी देवी ने गिफ्ट में कुछ शेयर दिया था। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मिट्टी को दानापुर और फुलवारी के कब्रिस्तान को दिया गया। जू में कोई मिट्टी नहीं दी गई। सुशील मोदी का आरोप निराधार है। सुशील मोदी का यह आरोप गलत है कि डिलाइट कंपनी फर्जी है।