Lalan Singh : मीडिया से खफा ललन सिंह, करेंगे अखबार पर केस
Lalan Singh : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह इन दिनों मीडिया जगत से काफी नाराज दिखाई दे रहे है. इसके साथ उन्होंने एक अखबार पर मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला भी किया है. आपको बता दे कि, कई सारे मीडिया संस्थानों ने ये खबर चलाई थी कि, ललन सिंह राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का प्रयास कर रहे थे. इस वजह से उन्हें उनके पद से हटा दिया गया.
अखबार ने प्रकाशित की थी ललन सिंह के खिलाफ झूठी खबर
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ललन सिंह ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि, ”एक अख़बार में उनके संबंध में एक फर्जी ख़बर प्रकाशित की है” . खबर में प्रकाशित हुई खबर में लिखा गया था कि, ’20 दिसंबर को एक मंत्री के कार्यालय में दर्जन भर विधायकों की बैठक हुई थी और उसमें उनके (ललन सिंह) के शामिल होने की बात कही गई है. इसमें जेडीयू की टूट की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई है, यह खबर पूर्णतः झूठी और भ्रामक है.’
मेरी छवि खराब करने का किया गया प्रयास – ललन सिंह
अखबार में प्रकाशित की गयी झूठी खबर को लेकर बोलते हुए ललन सिंह ने इसे अपनी छवि को धूमिल किए जाने का प्रयास बताया है. ललन सिंह के अनुसार, उक्त अखबार ने जान बूझ के उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, तभी इस तरह की खबर प्रकाशित की है. ये खबर उनके और नीतीश कुमार के 37 सालों से संबंध पर प्रश्न चिह्न लगाने का काम कर रहा है. इसके साथ ही ललन सिंह का कहना है कि, मैने अपने संसदीय क्षेत्र पर अधिकांश समय देने के लिए अपनी इच्छा से इस पद से इस्तीफा दिया है और यह पद नीतीश कुमार की सहमति से पद छोड़ा है.
Also Read : पत्रकार नहीं दलाल है Deepak Chaurasia – सपा
इस तरह की खबर छापने के लिए मैं संबंधित अखबार को कानूनू नोटिस दूंगा और छवि धूमिल करने के प्रयास के लिए मानहानि का मुकदमा करूंगा. जब हमने इस खबर की पड़ताल की तो, हमें इससे संबंधित एक स्क्रीन शॉट भी मिला है, जिससे दावा किया जा रहा है कि, ललन सिंह के बारे में भ्रामक खबर प्रकाशित करने वाला अखबार दैनिक जागरण है