स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे लाखों श्रद्धालु
वाराणसी: आज गुरु पूर्णिमा पर्व पर चुनार के सक्तेशगढ़ स्थित स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा हैं. गुरु का दर्शन पाने के लिए भोर से ही आस्थावानों का जनसैलाब गुरु के दर्शन के लिए लाइन में लग गया. स्वामी अड़गड़ानंद सुबह 5 बजे गुरु पूजन के बाद सत्संग हाल में पहुंचे. भक्त जयकारा लगाते हुए गुरु देव के दर्शन का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. भारी भीड़ को देखते हुए आश्रम आने वाले हर मार्ग पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
दर्शन पाने के लिए लगी होड़…
बता दें कि आज गुरु पूर्णिमा के मौके पर स्वामी अड़गड़ानंद के दर्शन पाने के लिए सुबह से ही भक्तों की लम्बी लाइन लगी रही. देश के कोने- कोने से आए लाखों भक्तों ने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
कल से शुरू हुआ था भक्तों के आने का सिलसिला
बता दें कि आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चुनार के सक्तेशगढ़ स्थित स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम पर भक्तों का आना कल से शुरू हुआ था. इतना ही नहीं बाहर से आए हजारों भक्त परिवार से साथ डेरा डाले रहे. आश्रम में महाराष्ट्र, बिहार, कोलकाता, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, छत्तीसगढ़ के अलावा देश के अन्य हिस्सों से आए भक्त अपने गुरु का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
बांग्लादेश की हिंसा में 133 की मौत, उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश…
कौन हैं स्वामी अड़गड़ानंद ?…
बताया जा रहा है कि स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज 23 वर्ष की आयु में सत्य की खोज में परमहंस जी के पास आ गए थे. परमानंद जी का आश्रम चित्रकूट में अनुसुइया, सतना, मध्य प्रदेश में जंगली जानवरों से भरे घने जंगलों के बीच था. वह सिद्ध ऋषि थे. बताया जाता है कि परमहंस जी को स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के आने की सूचना कई साल पहले ही प्राप्तम हो गई थी.