लहरिया लुटा ए राजा: BHU कैंपस में दीक्षांत समारोह के बाद डीजे पर धमाल
वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 104वां दीक्षांत समारोह परंपरा अनुसार संपन्न हुआ. हालांकि, इस बार भी समारोह के बाद छात्र-छात्राओं का डीजे पर डांस सुर्खियों में रहा. यह डांस अब एक नई परंपरा का रूप ले चुका है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार BHU, जो एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है अक्सर अपनी खूबियों की बजाय खामियों के लिए चर्चा में रहता है. विश्वविद्यालय का प्रॉक्टोरियल बोर्ड भी इस नई परंपरा को लेकर अपनी बेबसी जाहिर कर चुका है.
परंपरा के अनुसार, दीक्षांत समारोह के बाद छात्र-छात्राएं डिग्री प्राप्त कर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जाते हैं और बाबा का आशीर्वाद लेते हैं. लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में छात्र-छात्राओं ने अपने विभागों से डिग्री लेकर मंदिर तक डीजे के साथ जाने और रास्ते में जमकर डांस करने की प्रथा शुरू कर दी है.
हिंदी गानों से शुरू हुआ यह मामला अब भोजपुरी गानों तक पहुंच चुका है. हालिया वायरल वीडियो में छात्र-छात्राएं “लहरिया लुटा ए राजा…” जैसे गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि अब छात्राओं की भागीदारी भी इस नृत्य में बढ़ गई है.
छात्रों का उत्साह चरम पर…
इस बारे में चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि डिग्री मिलने के बाद छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर होता है, जिसके चलते वे डीजे पर नाच-गाना करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इसे नियंत्रित करने की कई कोशिशें हुईं, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.
कुछ विभागाध्यक्षों द्वारा दी गई अनुमति के आधार पर ही डीजे की व्यवस्था की जाती है. प्रॉक्टर ने कहा कि इन विभागाध्यक्षों से लिखित अनुमति ली जाती है, जिसके बाद डीजे लाने की इजाजत दी जाती है.