Laapata Sitaare: ग्रेसी सिंह ने एक्टिंग छोड़ क्यों चुनी आध्यात्म की राह …

ऑस्कर फिल्म देने के बाद भी गुमनामी में दर्ज हो गयी अभिनेत्री की पहचान

0

Laapata Sitaare: मुंबई की मायानगरी में हर कोई एक ब्रेक मिलने की जद्दोजहद में लगा रहता है. हजारों आंखें हर रोज रेड कार्पेट पर उतरने का ख्वाब की नींद सोती है और दूसरी सुबह फिर एक नए काम की तलाश में जगती है. सालों-साल यह सिलसिला यूं ही चलता रहता है. ऐसे में कुछ को मंजिल मिलती है और कुछ बस सफर में ही रह जाते हैं. लोग इन लोगों को बदकिस्मत कहते हैं, लेकिन बॉलीवुड में एक हिस्सा और भी है जो इन से भी ज्यादा बदकिस्मत है. वह हिस्सा ऐसे सितारों का है जिनकी किस्मत रंग लाई और ब्रेक भी मिला. यहां तक उन्होंने हिट फिल्म भी या यूं कहे कि ब्लाकबस्टर फिल्म भी दी. लेकिन फिर भी उनकी किस्मत का सूरज उग न पाया और वे बॉलीवुड की चमचमाती इंड्रस्टी में कहां गुम हो गए किसी को खबर भी नहीं….

जर्नलिस्ट कैफे की इस सीरिज में हम ऐसे ही लापता सितारों की बात करने जा रहे हैं, जो हिट फिल्म देने के बाद अपनी किस्मत के सूर्य का उदय नहीं कर पाए और बॉलीवुड की इस भीड़ में कहीं लापता हो गए. आज वे कहां है किस हाल में शायद ही कोई जानता हो. इस कड़ी के दूसरे एपिसोड में आज हम बात करने जा रहे है बॉलीवुड को अपने डेब्यू फिल्म में ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन कराने वाली अभिनेत्री ग्रेसी सिंह की….

हिट फिल्मों के बाद क्यों डूबा कैरियर

 

लगान और मुन्ना भाई एमबीबीएस में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार आमिर खान और संजय दत्त के साथ बतौर अभिनेत्री काम करने वाली ग्रेसी सिंह को उनके किरदार से आज भी लोग पहचानते हैं, लेकिन उनका नाम आज शायद ही कोई जानता होगा. अपने स्टारडम के दौर में ग्रेसी सिंह ने एक के बाद एक हिट फिल्म दी थी और उनकी पहली फिल्म लगान ने तो 2001 में ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेशन दर्ज कराया था. वहीं मुन्रा भाई एमबीबीएस और गंगाजल जैसी फिल्मों वे हिट रहने के साथ अच्छी कमाई की थी. लेकिन इन सब के बाद भी ग्रेसी सिह इंडस्ट्री में पांव न जमा सकी और एक समय के बाद उनकी पहचान गुमनामी में दर्ज हो गयी.

बतौर डांसर की थी कैरियर की शुरूआत 

ग्रेसी सिंह ने बतौर डांसर अपने कैरियर की शुरूआत की थी. वह द प्लैनेट्स नाम के एक डांस ग्रुप के साथ काम करती थीं. वहीं उनके एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 1997 में एक टेलीकास्ट शो अमानत से हुई थी. इन सबके बाद भी सही मायनों में अभिनेत्री को पहचान फिल्म लगान से मिली थी. इस फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने लगातार कई सारी हिट फिल्में दी और फिर उनके करियर में वह दौर आया जब उनकी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप होनी शुरू हो गयी.

कहते हैं कि ग्रेसी ने अपने लिए सही फिल्में नहीं चुनीं,और यही कारण था कि वह आगे चलकर असफल रहीं. एक्ट्रेस ने अरमान, चंचल, देशद्रोही, देख भाई देख जैसी फिल्मों में काम किया था जो उनके करियर के डूबने की वजह बनी. हालांकि एक इंटरव्यू में ग्रेसी ने अपने करियर डूबने की वजह अपने स्वभाव को बताते हुए कहा था कि, ”उन्हें चमचागीरि करने नहीं आती. शायद इसीलिए उन्हें काम मिलना बंद हो गया.”

ग्रेसी सिंह ने क्यों छोड़ दी इंडस्ट्री

फिल्मों में असफल होने के बाद ग्रेसी सिंह ने एक बार फिर छोटे पर्दे का रूख किया था. जिसमें उन्होंने पॉपुलर धारावाहिक संतोषी मां में काम किया. इस सीरियल में वे लीड रोल में थी. इसमें उन्होंने अपने अभिनय से चार चांद लगा दिए. लोगों को भी वह रोल काफी पसंद आया था. इस रोल के लिए लोगों ने उन्हें भर – भर कर प्यार भी दिया था, लेकिन एक समय बाद वो पर्दे से गायब हो गईं. इसके बाद ग्रेसी सिंह अपनी किस्मत आजमाने के लिए साउथ सिनेमा के साथ तमिल, तेलगु और मलयाली के अलावा गुजराती, पंजाबी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया. लेकिन इनमें भी उन्हें सफलता हासिल न हो पाई.

Also Read: Laapata Sitaare: कहां गायब हो गयी हिट फिल्म की फ्लॉप हीरोइन अनु अग्रवाल ?

मानसिक शांति के लिए अपनाई यह राह

लाख कोशिशों के बावजूद असफल होने के बाद ग्रेसी सिंह ने आत्मशांति के लिए ब्रह्मकुमारी की राह अपनाई. इन दिनों ग्रेसी सिंह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे इन दिनों ब्रह्मकुमारी की मेंबर है. आए दिन वे ब्रह्मकुमारी के फोटो और वीडियो अपलोड करती रहती हैं. वहीं बात करें अगर उनकी पर्सनल लाइफ की तो, उन्होंने ने अभी तक शादी नहीं की है. इसकी क्या वजह है यह कोई नहीं जानता है. वे अपने दो छोटे भाई रूबल सिंह बहन लीसा सिंह के साथ रहती हैं.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More