Laapata Sitaare: कहां गायब हो गई तेरे नाम की निर्जरा …
Laapata Sitaare: मुंबई की मायानगरी में हर कोई एक ब्रेक मिलने की जद्दोजहद में लगा रहता है. हजारों आंखें हर रोज रेड कार्पेट पर उतरने का ख्वाब की नींद सोती है और दूसरी सुबह फिर एक नए काम की तलाश में जगती है. सालों-साल यह सिलसिला यूं ही चलता रहता है. ऐसे में कुछ को मंजिल मिलती है और कुछ बस सफर में ही रह जाते हैं. लोग इन लोगों को बदकिस्मत कहते हैं, लेकिन बॉलीवुड में एक हिस्सा और भी है जो इन से भी ज्यादा बदकिस्मत है. वह हिस्सा ऐसे सितारों का है जिनकी किस्मत रंग लाई और ब्रेक भी मिला. यहां तक उन्होंने हिट फिल्म भी या यूं कहे कि ब्लाक बस्टर फिल्म भी दी. लेकिन फिर भी उनकी किस्मत का सूरज उग न पाया और वे बॉलीवुड की चमचमाती इंड्रस्टी में कहां गुम हो गए किसी को खबर भी नहीं…
जर्नलिस्ट कैफे की इस सीरिज में हम ऐसे ही लापता सितारो की बात करने जा रहे हैं, जो हिट फिल्म देने के बाद अपनी किस्मत के सूर्य का उदय नहीं कर पाए और बॉलीवुड की इस भीड़ में कहीं लापता हो गए. आज वे कहां हैं किस हाल में शायद ही कोई जानता हो. इस कड़ी की छठवें एपिसोड में आज हम बात करने जा रहे हैं सलमान खान स्टारर फिल्म तेरे नाम से.. बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री भूमिका चावला के बारे में…
सलमान खान के साथ किया था डेब्यू
साल 2003 में सलमान खान की चर्चित और लोकप्रिय फिल्म तेरे नाम से डेब्यू करने वाली शांत और सादगी से भरपूर खूबसूरत अभिनेत्री भूमिका चावला आप को याद ही होगी. तेरे नाम के किरदार निर्जरा से फैंस ने उनको काफी पसंद किया था. इस फिल्म ने भूमिका चावला को स्टारडम की वो ऊंचाईयां दी की आज भी वो किसी परिचय की मोहताज नहीं है. सलमान खान के अलावा उन्होंने बॉलीवुड के कई सितारो के साथ काम किया था. लेकिन इसके बाद भी उनकी सफलता का यह दौर लम्बा न चल पाया और फिर उनको काम मिलना बंद हो गया. ऐसे में आइए जानते हैं आज वे कहां और कैसी हैं …
साल 1978 में दिल्ली में भूमिका चावला का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता रिटायर्ड सेना अधिकारी थे. दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आंखों में अभिनेत्री बनने का सपना लिए भूमिका मुंबई निकल गयी. यहां पहुंचकर उन्होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की. फिर इसके बाद वे छोटे पर्दे के टीवी शो हिप-हिप हुर्रे मंब वह नजर आई थीं. इस सीरियल से उन्हें काफी पसंद किया गया. इसके बाद उन्हें बैक टू बैक कई सारे विज्ञापन भी मिले और फिर बॉलीवुड फिल्मों में करियर शुरू करने से पहले उन्होंने साल 2000 में Yuvakudu फिल्म में काम किया. यह तेलुगू फिल्म थी जिसके साथ एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
बेस्ट तेलुगू एक्ट्रेस का जीता था खिताब
इसके बाद साल 2001 में भूमिका ने पवन कल्याण के साथ तेलुगू फिल्म ‘कुशी’ में काम किया, जो सुपर हिट रही. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट तेलुगू एक्ट्रेस का पुरस्कार भी मिला था. उस समय, भूमिका एक प्रसिद्ध साउथ एक्ट्रेस बन गईं और फिर उसके बाद उन्हें ऑफऱ हुई अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म तेरे नाम, जिसमें वह सलमान के अपोजिट में नजर आईं. साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म तेरे नाम से भूमिका चावला ने अपने बॉलीवुड करियर का डेब्यू किया. इस फिल्म से भूमिका रातों रात स्टार बन गयी और उनके पास कई सारी फिल्मों के ऑफर आना शुरू हो गए.
इसके बाद भूमिका ने साल 2004 में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रन में काम किया. इस फिल्म में भी उनको काफी पसंद किया गया, लेकिन इसके बाद उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और काम मिलने के बाद भी वह बेहतर सफलता हासिल नहीं कर पायी. इस फिल्म के बाद उन्होंने दिल ने जिसे अपना कहा, सिलसिले, दिल जो भी कहे जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन ये फिल्में पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. ऐसे में भूमिका ने एक बार फिर साउथ का रूख किया लेकिन वहां भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं.
Also Read: Laapata Sitaare: गजनी से धमाकेदार एंट्री के बाद भी इस वजह से डूबा असिन का कैरियर
साल 2007 में योगा टीचर की थी शादी
इसके बाद साल 2007 में खबर आई कि उन्होंने योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली. इस शादी से अभिनेत्री को साल 2014 में एक बेटा भी हुआ. इसके बाद उन्होंने फिल्मी जगत से पूरी तरह से दूरी बना ली थीं. हालांकि, एक लम्बे समय के बाद वे साल 2016 में आई फिल्म एम.एस. धोनी में सुशांत की बहन के किरदार में नजर आईं. इसके बाद वह दुबारा किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं. वहीं अब खबर आ रही है कि बहुत जल्द भूमिका चावला को आप जी5 की सीरिज भ्रम में देख पाएंगे.