Laapata Sitaare: क्या सच में पैशन के लिए उदिता ने छोड़ा फिल्म जगत ?
Laapata Sitaare: मुंबई की मायानगरी में हर कोई एक ब्रेक मिलने की जद्दोजहद में लगा रहता है. हजारों आंखें हर रोज रेड कार्पेट पर उतरने का ख्वाब की नींद सोती है और दूसरी सुबह फिर एक नए काम की तलाश में जगती है. सालों-साल यह सिलसिला यूं ही चलता रहता है. ऐसे में कुछ को मंजिल मिलती है और कुछ बस सफर में ही रह जाते हैं. लोग इन लोगों को बदकिस्मत कहते हैं, लेकिन बॉलीवुड में एक हिस्सा और भी है जो इन से भी ज्यादा बदकिस्मत है. वह हिस्सा ऐसे सितारों का है जिनकी किस्मत रंग लाई और ब्रेक भी मिला. यहां तक उन्होंने हिट फिल्म भी या यूं कहे कि ब्लाकबस्टर फिल्म भी दी. लेकिन फिर भी उनकी किस्मत का सूरज उग न पाया और वे बॉलीवुड की चमचमाती इंड्रस्टी में कहां गुम हो गए किसी को खबर भी नहीं…
जर्नलिस्ट कैफे की इस सीरिज में हम ऐसे ही लापता सितारो की बात करने जा रहे हैं, जो हिट फिल्म देने के बाद अपनी किस्मत के सूर्य का उदय नहीं कर पाए और बॉलीवुड की इस भीड़ में कहीं लापता हो गए. आज वे कहां हैं ,किस हाल में हैं शायद ही कोई जानता हो. इस कड़ी के ग्यारहवें एपिसोड में आज हम बात करने जा रहे हैं ‘सेक्स सिंबल’ के नाम से जानी जाने वाली अभिनेत्री उदिता गोस्वामी के बारे में…
पाप से किया था डेब्यू
पूजा भट्ट की फिल्म पाप से अपने फिल्म करियर की शुरूआत करने वाली उदिता गोस्वामी को इस फिल्म के हिट होने के बाद काफी प्रसिद्धि हासिल हुई थी. इस फिल्म में दिए गए उनके बोल्ड सीन्स की वजह से उनके सेक्स सिंबल भी कहा जाने लगा था. देखते देखते 21 साल की उदिता गोस्वामी एक समय पर बॉलीवुड के जाने माने चेहरों में से एक हो गई थी. लेकिन जितनी रफ्तार से उदिता ने स्टारडम की सीढियों को चढ़ा था, उससे भी कही ज्यादा तेजी से इंड्रस्टी में उनका करियर धड़ाम हो गया. वह फिल्मी दुनिया से एकदम से गायब हो गई. आज वह कहां है, कैसी हैं आइए जानते हैं….
मॉडलिंग से की थी अपने करियर की शुरूआत
साल 1984 को उदिता गोस्वमी का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था. उनके पिता बनारस से और मां शिलॉन्ग की थी. इसके सात ही उदिता ने अपने होमटाउन से कक्षा 9 तक की पढ़ाई की थी. इसके बाद उदिता गोस्वामी ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग के जरिए की थी जिसके लिए वह मुंबई आ गई. इस दौरान उन्होंने ‘पेप्सी’, ‘टाइटेन’ आदि बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में काम किया.
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पूजा भट्ट ने एक मैगजीन के फ्रंट पेज पर उदिता की फोटो देखी जिसमें उन्हें वह काफी पसंद आई थी. इसके बाद उन्होंने उदिता को कॉल कर मिलने की बात कही. जब उदिता उनसे मिलने आयी तो, पूजा ने उन्हें पाप फिल्म ऑफर कर दी. पूजा भट्ट के इस ऑफऱ को उदिता ने तुरंत स्वीकार कर लिया. हालांकि, इससे पहले वे कई सारी फिल्मों के लिए मना कर चुकी थी. लेकिन पूजा उनकी फेवरेट थी तो उनको मना न कर सकी और फिर इस फिल्म से उदिता गोस्वामी ने अपने फिल्म करियर का डेब्यू किया.
इन फिल्मों से बॉलीवुड पर छोड़ी अपनी छाप
उदिता ने अपनी पहली फिल्म “पाप” के दो साल बाद मोहित सूरी की निर्देशित “जहर” में इमरान हाशमी के साथ काम किया. फिर इमरान के साथ वो “अक्सर” फिल्म में नजर आईं. इस फ़िल्म में डिनो मोरिया भी थे. फिर साल 2007 में “अगर” और 2009 में “किससे प्यार करूं” में काम किया. इसके बाद साल 2010 में वे अपार्टमेंट, चेज और रॉक में दिखाई दी थीं. फिर वह साल 2012 में मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है में दिखीं और उनकी पिछली फिल्म डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई थी.
Also Read: Laapata Sitaare: नाना पाटेकर की वजह से डूबा तनुश्री का करियर ?
आज कहां है उदिता गोस्वामी
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उदिता को डीजे बनना था, वह उनका पैशन था. यही कारण था कि उन्होंने साल 2012 में बॉलीवुड छोड़ दिया. अब 40 साल की एक्ट्रेस उदिता अपने पैशन को फॉलो कर रही है. अब वो डिस्क जॉकी (DJ) बन चुकी हैं और कई कार्यक्रमों में अपने पैशन को पालती हुई नजर आती हैं. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. Instagram पर उनके 23100 फॉलोअर्स हैं.
वहीं बात करें अगर उदिता के पर्सनल लाइफ की तो, उन्होंने साल 2013 में फिल्ममेकर मोहित सूरी से शादी की थी. उन्हें दो बच्चे देवी और कर्मा है. यह शादी भी उन्होंने पूजा भट्ट के परिवार में ही की है. ऐसे में उदिता पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और इमरान हाशमी की रिश्ते में भाभी लगती हैं.