कुमार विश्वास का तंज – ‘हर चाचा शिवपाल नहीं होता अजीत बाबू’
महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मंगलवार को इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।
फडणवीस ने कहा कि सुबह अजित पवार उनसे मिले थे और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था।
महाराष्ट्र की राजनीति पर देश के जाने-माने कवि डॉ कुमार विश्वास ने तंज कसा।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हर चाचा शिवपाल नहीं होता अजीत बाबू।’
हर चाचा शिवपाल नहीं होता अजीत बाबू #PowerOFPawar
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 26, 2019
बीते शनिवार सुबह आठ बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फडणवीस और पवार को क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी।
राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने शीर्ष अदालत का रुख किया था।
इसके बाद आज मंगलवार को न्यायालय ने फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को बुधवार पांच बजे तक शक्ति प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था।
इसे तरह अलग हुए बीजेपी-शिवसेना-
भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था।
इसके बाद शिवसेना की मुख्यमंत्री पद साझा करने की मांग की।
भाजपा द्वारा ठुकराए जाने के बाद यह गठबंधन टूट गया।
राकांपा और कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: प्रियंका ने इंदिरा के बेलछी दौरे की याद ताजा कर दी
यह भी पढ़ें: BSP विधायक तोड़ने पर भड़कीं मायावती, कांग्रेस को सुनाई खरी-खोटी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)