हमारी सेना किसी भी हमले के लिए तैयार, नवाज शरीफ ने दी धमकी
पाकिस्तान में पूर्व नौसैनिक कुलभूषण जाधव को फर्जी तरीके से जासूसी के मामले में फांसी देने के फैसले का पूरे देश में विरोध हो रहा है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं। दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के सामने लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही इस फैसले से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है, और मोदी सरकार से किसी भी तरह कुलभूषण जाधव को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक कार्यक्रम में कहा है कि हमारी सेना किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का यह पहला बयान सामने आया है। नवाज ने कहा हम शांतिप्रिय लोग हैं और किसी भी तरह की अशांति नहीं चाहते हैं। अगर कोई हमला हुआ तो हमारी सेना उसा जवाब देने के लिए तैयार है। बता दें कि कूलभूषण जाधव को फांसी देने के फैसले के बाद नवाज ने पहला बयान दिया है।
वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा कहा है कि अगर कुलभूषण को फांसी जी जाती है तो ये जानबूझकर की गई हत्या होगी। साथ ही कहा है कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कुलभूषण को बचाने की। मालूम हो कि पूर्व सैनिक कुलभूषण के खिलाफ पाकिस्तान के पास सबूत भी नहीं है और न ही उन्होंने इस मामले में मूलभूत कानून और न्याय प्रक्रिया का पालन किया है।
यहां तक की जाधव को सुनवाई के दौरान कोई मौका तक नहीं दिया और न मुकदमे की सूचना भारतीय उच्चायोग को दी गई। भारत ने भले ही इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी हो पर यह आशंका भी जताई जा रही है कि पाकिस्तान से वह शायद ही जाधव को जिंदा ला पाएगा।
Also read : आतंकियों के मंसूबो पर जवानों ने फेरा पानी, 4 घुसपैठियों को किया ढेर
हालांकि सरकार पाकिस्तान पर दबाव डालकर जाधव की सजा कम करा सकती है। उसे पाक सरकार रिहा भी कर सकती है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी अपनी रिपोर्ट में माना है कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन है। ये कानूनों के मज़ाक उड़ाने जैसा है।