कोरोना: 540 नए मामले, फर्जी खबरों से बचने की सलाह
नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि लोगों को फर्जी खबरों से बचना चाहिए। बुधवार से अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 540 नए मामले आए और 17 मौतें हुई हैं, वहीं कोरोनावायरस विशेषज्ञों की 10 टीमों को 9 राज्यों में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में बीवी-बच्चों के साथ निकला था ससुराल घूमने, पुलिस बन गई ‘खलनायक’
दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने कहा कि 473 लोग ठीक हो चुके हैं। नए मामलों और मौतों के साथ, भारत में पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या 5,734 है, जबकि 166 लोग घातक वायरल संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं। अभी देश में कुल 5,095 सक्रिय मामले हैं।
कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में रेलवे के महत्व का हवाला देते हुए, अग्रवाल ने कहा, “रेलवे ने 3,250 कोचों को कोविड -19 आइसोलेशन इकाइयों में परिवर्तित किया है, जिनमें बेड भी हैं और कुल 5,000 कोचों को परिवर्तित किया जाना है।”
यह भी पढ़ें: मोदी किट को लेकर वाराणसी में आपसी झड़प, पथराव में इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल
उन्होंने यह भी जोर दिया, “फर्जी समाचार पर भरोसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है .. किसी भी प्रामाणिक जानकारी तक राज्य सरकार या केंद्र सरकार के माध्यम से पहुंचा जा सकता है और स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर भी जानकारियां उपलब्ध हैं। इस संक्रामक बीमारी से लड़ने के लिए जागरूकता आवश्यक है।”
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत में 20 कंपनियां व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) बना रही हैं। लगभग 49,000 वेंटिलेटर खरीदे जा रहे हैं। इन सामानों के 1.7 करोड़ सेट बनाने के लिए आदेश दिया गया है। अग्रवाल ने कहा कि इन चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति चल रही है।
यह भी पढ़ें : यह जमातियों का ‘फिदायीन’ हमला है : शिया बोर्ड प्रमुख
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)