असीम ब्रह्माण्ड से लेकर पिक्सल तक: IIT, BHU में टेक्नेक्स 2025 की थीम का उद्घाटन

'वर्ल्ड ऑफ पिक्सल्स' थीम के साथ हुआ भव्य उद्घाटन

0

वाराणसी: आईआईटी (BHU) के प्रतिष्ठित टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्टिवल टेक्नेक्स के 86वें संस्करण की आधिकारिक शुरुआत राजपुताना ग्राउंड पर इसकी थीम ‘वर्ल्ड ऑफ पिक्सल्स’ के भव्य उद्घाटन के साथ हुई. “यत् पिण्डे तत् ब्रह्माण्डे” – “जो कुछ भी सूक्ष्म जगत में है, वह ब्रह्माण्ड में भी है” – यह उक्ति इस वर्ष की थीम के साथ गहरे तरीके से जुड़ी हुई है, जो दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन को दर्शाती है. पिछले वर्ष के असीम ब्रह्माण्ड की खोज से अब हम उस सबसे छोटे, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण निर्माण तत्व – पिक्सल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

28 फरवरी से आयोजन

टेक्नेक्स के कन्वीनर, केशव महेश्वरी ने जानकारी दी कि टेक्नेक्स 2025 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जो ‘वर्ल्ड ऑफ पिक्सल्स’ में एक संपूर्ण यात्रा प्रदान करेगा, जहां प्रौद्योगिकी, कला और नवाचार मिलते हैं. इस वर्ष, प्रतिभागी यह जानेंगे कि डिजिटल निर्माण के सबसे छोटे तत्व भविष्य की तकनीकी और डिज़ाइन की दिशा को कैसे आकार दे रहे हैं.

इस थीम के उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार, डीन, छात्र मामलों, डॉ. मेधा झा, सहायक डीन, छात्र मामलों, डॉ. संजय कुमार, टेक्नेक्स और एसएनटीसी काउंसलर, और अन्य प्रतिष्ठित फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (SNTC) के आठ घटक क्लबों और मॉडल प्रदर्शनी टीम द्वारा प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें स्वायत्त रोबोट्स, सतत समाधान और उन्नत कोडिंग प्रणालियों जैसी अत्याधुनिक नवाचारों का प्रदर्शन किया गया.

ALSO READ : यूपी में कड़ाके की ठंड जारी, 40 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट

टेक्नेक्स 2025 के आयोजन में भाग लेने वाले क्लब्स

द क्वांट क्लब – मैट्रिक्स मैनिया
क्लब ऑफ प्रोग्रामर्स (COPS) – बाइट एंड बिट्स
रोबोटिक्स क्लब – रोबोनेक्स
बिजनेस क्लब – रिकोएज़ा

ALSO READ : आखिर क्यों नहीं बदलती मकर संक्रांति की तिथि, इस बार क्या बन रहा संयोग

क्लब ऑफ सस्टेनेबिलिटी एंड इनोवेशन – इनोरेव
एरोमॉडलिंग क्लब – एस्केंशन
सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग (SAE) – एक्सट्रीम इंजीनियरिंग
एस्ट्रोनॉमी क्लब – सुपरनोवा
मॉडल एक्सहिबिशन टीम – मोडेक्स

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More