कोटा में फंसे 6000 बच्चों की यूपी सरकार ने ली सुध, उठाया बड़ा कदम
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश इस वक्त लड़ाई लड़ रहा है
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश इस वक्त लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के जो बच्चे राजस्थान के कोटा में फंसे हुए हैं, उनको निकालने के लिए आगरा से शुक्रवार को 200 बसें रवाना की गई हैं।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक बस में 25 से 30 बच्चे बैठेंगे और साथ में दो पुलिसकर्मी आगरा से भेजे जा रहे हैं। एसपी के मुताबिक पुलिसवालों को मास्क और सैनिटाइजर साथ में दिए जा रहे हैं।
एसपी ने कहा कि शनिवार को बच्चे यहां पहुंच जाएंगे। इसके बाद मेडिकल चेकअप होगा और फिर उन्हें घर भेज दिया जाएगा।
एक बस में 25 से 30 बच्चे-
एसडीएम सिटी प्रभा कांत शर्मा ने बताया कि 200 बसें यहां से भेजी जा रही हैं जबकि 100 बसें कोटा में खड़ी हैं। इनकी मदद से 6000 बच्चों को वहां से लाया जाएगा और उनके आवास पर छोड़ा जाएगा।
शर्मा ने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसलिए 25 से 30 बच्चे ही सिर्फ बस में आएंगे। उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया जा रहा है। साथ में जो पुलिस कर्मी जाएंगे ,उनके लिए और अन्य बच्चों के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में घर में गूंजी किलकारी, पिता ने बच्चे का नाम रखा ‘सैनिटाइजर’
यह भी पढ़ें: जानिये कैसे बच्चे को कोरोना से लड़ने को मिलती है ताकत!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]