Kota: शिव बारात में करंट उतरने से 14 बच्चे झुलसे, जाने कहां हुआ हादसा…
Kota: देशभर में जहां एक तरफ महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के कोटा से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जहां महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली जा रही शिवबरात में अचानक करंट उतर गया. इस दौरान करंट की चपेट में आने से तकरीबन 14 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं. हादसे के बाद बच्चों के परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई. आनन फानन में सभी जख्मी बच्चों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंचे और जख्मी बच्चों का हाल जानने के साथ ही इनके ऊपचार में तेजी लाने की बात कही.
कोटा के सकतपुरा क्षेत्र में शिव बारात के दौरान हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है आज कोटा के महाराव भीमसिंह चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी।माननीय लोकसभा अध्यक्ष आदरणीय श्री @om_birla जी के साथ चिकित्सा विशेषज्ञों से इलाज की जानकारी प्राप्त कर समुचित उपचार के निर्देश दिए pic.twitter.com/SJoHT1Vff7
— Heeralal Nagar (Modi ka parivaar) (@hlnagar) March 8, 2024
कैसे हुआ हादसा ?
यह हादसा दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास हुआ. शिव बरात में बहुत से बच्चे धार्मिक झंडे लेकर चल रहे थे. उस समय एक झंडा हाइटेंशन लाइन से टकरा गया था, जिससे करंट शिव बारात में फैल गया और बड़ा हादसा हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. आनने फानन में मौके पर पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने तत्काल बच्चों को उपचार के लिए एमबीबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें एक बच्चे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही चिकित्सा टीम को अलर्ट कर दिया गया है. बताया गया कि झुलसे बच्चों के परिवार के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर शिवबरात निकाले आयोजकों के साथ मारपीट भी की है.
आईजी ने दी यह जानकारी…
मामले की जांच कर रहे आईजी रविदत्त गौड़ ने बताया है कि, ”एक बच्चा 70 प्रतिशत और एक 50 प्रतिशत झुलस गया है. शेष बच्चे 10 प्रतिशत तक झुलसे हैं. बच्चों की उम्र नौ से 16 साल बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि, घटना बेहद दुखद है. यह क्यों हुआ, इसकी जांच करवाई जाएगी. सभी लोग फिलहाल बच्चों के इलाज में लगे हुए हैं. एक बच्चा गंभीर है. रेफर करने की जरूरत पड़ेगी तो वह भी किया जाएगा. बच्चों को हरसंभव सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया कराया जाएगा.
Also Read: Women’s Day: मोदी सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा
प्रतिवर्ष होता है शिव बारात का आयोजन
आपको बता दें हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बरात का आयोजन किया जाता है. वहीं कुछ बच्चे तो ऐसे भी है जो अपने परिजनों की बिना इजाजत के ही शिव बरात का हिस्सा बन जाते हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि यह हादसा आयोजकों की गलती की वजह से हुआ है. यही वजह है कि, अस्पताल में मृतक बच्चों को परिजनों ने आयोजकों से मारपीट भी की है.