कोलकाता रेप मर्डर केस में बड़ा एक्शन, BJP नेता और दो डॉक्टर तलब…
kolkata Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में लेडी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में CBI जांच कर रही है. इस मामले के बाद देशभर में डॉक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी बीच कोलकाता पुलिस ने BJP नेता लॉकेट चटर्जी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ दो अलग- अलग मामले में केस दर्ज किया है. इसमें एक मामला झूठ अफवाह और दूसरी पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में है. इस मामले में पुलिस ने दो डॉक्टरों और BJP नेता लॉकेट चटर्जी और सुखेंदु अधिकारी को तलब किया है.
इन डॉक्टरों को मिली नोटिस…
कोलकाता मर्डर केस में पुलिस ने पीड़िता की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के बारे में कथित तौर में भ्रम फ़ैलाने वाली जानकारी के बारे में डॉक्टर क्रुणाल सरकार और डॉक्टर सुबर्ण गोस्वामी के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके लिए पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. इस मामले में डॉक्टर सुबर्ण गोस्वामी ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिली है जबकि डॉक्टर क्रुणाल सरकार ने कहा कि उन्हें आज सुबह नोटिस मिली है और उन्हें कल पुलिस मुख्यालय में पेश होना है.
ALSO READ: अयोध्या में बोले सीएम योगी, कहा- रेपिस्टों का समर्थन करती है समाजवादी पार्टी
पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी को भी नोटिस…
इतना ही नहीं इस मामले में अब कोलकाता पुलिस ने भाजपा के पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी को भी पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. पुलिस की माने तो लॉकेट चटर्जी पर पीड़िता की पहचान उजागर करने की गलत जानकारी साझा करने का आरोप है. उन्हें आज पेश होने को कहा गया है.
ALSO READ: किसान पृष्ठभूमि के कथाकार हैं शिवप्रसाद सिंह
9 अगस्त की रात हुई थी घटना…
गौरतलब है कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या हुई थी. वह अभी पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा थीं. वह कालेज के सेमीनार हाल में बेहोश की हालत में मिली थीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद उनके शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे. तब से लेकर अब तक देशभर में डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं.