Kolkata Rape Case: प्रदर्शनों के बीच BJP का ताला लगाओ अभियान आज
BJP महिला मोर्चा की महिलाएं महिला आयोग ऑफिस का घेराव
नई दिल्ली: कोलकाता के RG kar मेडिकल कालेज में लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब राजनितिक दलों के लिए प्रदर्शनों का अखाडा बन गया है. आज जहां एक तरफ ममता के समर्थक सडकों पर होंगे तो दूसरी तरफ BJP महिला मोर्चा की महिलाएं महिला आयोग ऑफिस का घेराव कर रोष प्रकट करेंगीं .
BJP महिला विंग का लगाएंगी ताला …
गौरतलब है कि कोलकाता के रेप और हत्याकांड में महिला आयोग की कथित निष्क्रियता को लेकर महिला मोर्चा की महिलाएं दोपहर में महिला आयोग कार्यालय तक मार्च करेंगीं. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार का कहना है कि महिला मोर्चा के सदस्य महिला आयोग के ऑफिस को बाहर से ताला लगाने जा रही है.
TMC छात्र संगठन का प्रदर्शन आज
दूसरी तरफ इस मामले में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ऐलान के बाद टीएमसी के समर्थन में छात्र प्रदर्शन करेंगे. इतना ही नहीं पार्टी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कल यानि 31 अगस्त को हर ब्लॉक में प्रोटेस्ट करेगी जबकि 1 सितम्बर को टीएमसी की महिला मोर्चा भी प्रदर्शन करेंगी.
इस बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मांग की है कि इस मामले में कठोर कानून बनना चाहिए. उन्होंने कहा है की वह विधानसभा में ऐसा कानून लाएंगीं जिसमें पीड़िता को 10 दिन में न्याय मिल सके. यदि इसे राजभवन से पास नहीं किया गया तो भी प्रदर्शन किया जाएगा.
28 अगस्त को भाजपा ने किया था बंगाल बंद…
बता दें कि इससे पहले बंगाल BJP ने 28 अगस्त को बंगाल बंद का आह्वान किया था. भाजपा 27 अगस्त को कोलकाता में छात्र प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और उन्हें हिरासत में लेने का विरोध कर रही थी. बंद के दौरान कई जिलों में पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई जिसमें कई नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.
ALSO READ: हाहाकारी बाढ़ से गुजरात में राहत के आसार नहीं, 7 दिनों का अलर्ट जारी….
CBI की जांच जारी…
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में CBI की जांच जारी है. पुलिस के बाद 14 अगस्त को ये केस CBI को हैंडओवर कर दिया गया था. 23 अगस्त को अदालत ने संजय सहित 7 लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत दी थी. इसमें मुख्य आरोपी संजय रॉय, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, 4 फेलो डॉक्टर, एक वॉलंटियर शामिल हैं.
ALSO READ: सुल्तानपुर में लूटपाटः सर्राफा व्यवसायियों से मिले अजय राय, कई पुलिसकर्मी निलंबित
आरोपी ने जुर्म कबूल किया…
मुख्य आरोपी संजय रॉय ने 25 अगस्त को पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना अपना जुर्म कबूल लिया था. उसने कहा कि उसने रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर का मर्डर किया था. घटना को अंजाम देने से पहले वो रेड लाइट एरिया गया था. रास्ते में भी एक लड़की को छेड़ा और गर्लफ्रेंड से न्यूड तस्वीरें मांगी थीं. पुलिस कस्टडी में भी संजय ने रेप और मर्डर की बात स्वीकार की थी. संजय का यह कबूलनामा रेप-मर्डर कांड के 18 दिन बाद आया था.