आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आज कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता और बैंगलोर दूसरे चरण में पहली बार मैदान पर उतरेंगी। वहीं, दोनों का 14वें सीजन में यह दूसरे मैच है। इससे पहले विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत केकेआर को 38 रन से हराया था। आरसीबी ने सात मैचों में पांच जीतकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। वही इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली केकेआर ने पहले चरण में सात मैचों में से सिर्फ 2 जीत हासिल कर टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।
केकेआर-आरसीबी आमने-सामने:
आईपीएल में आरसीबी और केकेआर के बीच अब तक कड़ी टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 मुकाबलें हुए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। कोलकाता की टीम ने 15 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। ऐसे में जब दोनों टीम अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगीं तो एक बार फिर कोलकाता अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश करेंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित एकादस:
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा/टिम डेविड, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित एकादस:
इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली RCB की कप्तानी से देंगे इस्तीफा, बोले- आखिरी मैच तक बैंगलोर से खेलूंगा
यह भी पढ़ें: IPL 2021: आईपीएल के दुसरे चरण में रोहित, कोहली और धोनी के टीम के सामने ये होगी बड़ी समस्या…
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)