टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने चौथे मुकाबले में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दिया। इस जीत के साथ इंडिया टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने कि उम्मीद अभी कायम है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के सामने स्काटलैंड की टीम पूरी तरह से बेबस दिखी। स्काटलैंड के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत ने टीम इंडिया को अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
5 नवंबर को कोहली का था जन्मदिन:
5 नवंबर को भारतीय कप्तान विराट कोहली का जन्मदिन भी था, इस अवसर पर टीम ने उनको शानदार जीत का गिफ्ट दिया। इस मुकाबले में कोहली को पहली मर्तबा टॉस जीतने में सफलता मिली। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए स्काटलैंड को 17।4 ओवर में 85 रन पर समेट दिया। रवींद्र जेडजा और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए।
मैच के बाद विराट और रोहित ने दिया सरप्राइज:
भारतीय कप्तान विराट और उप कप्तान रोहित स्काटलैंड के साथ खेले गए मुकाबले के बाद अचानक उनके ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। स्काटलैंड बुरी तरीके से भारत से हार गई थी, जिसके बाद कोहली और रोहित स्काटलैंड के खिलाड़ियों को अच्छा महसूस करवाने के लिए गए थे। स्काटलैंड के सभी खिलाड़ियों के साथ दोनों ने अलग-अलग समय बिताया। स्काटलैंड क्रिकेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि विराट जो आपने हमारी टीम के लिए वक्त निकाला हम आपका बेहद सम्मान करते हैं ।
Huge respect to @imVkohli and co. for taking the time 🤜🤛 pic.twitter.com/kdFygnQcqj
— Cricket Scotland (@CricketScotland) November 5, 2021
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के तूफान में उड़ा स्कॉटलैंड, केएल राहुल ने खेली दमदार पारी
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)