जानें क्यों मनाया जाता है फादर्स डे ?

जानें इसका इतिहास और महत्व ?

0

Father’s Day 2024: जीवन में पिता के महत्व को कौन नही जानता. फादर्स डे जो हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, पिता के त्याग और प्यार के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इसे मनाया जाता है. अमेरिका की रहने वाली एक लड़की सोनोरा स्मार्ट डोड ने इसकी शुरूआत की थी. इस दिन को मनाने के पीछे एक बहुत ही खास कारण छिपा है. पिता का कर्ज चुकाने के लिए पूरी जिंदगी ही कम है. आइए जानें इसे मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई और क्या है इसका महत्व…

जानें क्यों मनाया जाता है फादर्स डे ?

फादर्स डे पहली बार वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में मनाया गया था, इसका प्रस्ताव सोनोरा स्मार्ट डॉर्ड द्वारा दिया गया था. बताते है कि, सोनोरा की माता नही थी, ऐसे में उनके पिता ने ही उनके पांच भाई बहनों का पालन पोषण किया था. जिस दौरान उन्होने मां और पिता दोनों का ही फर्ज पूरी तरह से अदा किया था. सोनोरा ने पिता के प्रति प्रेम और स्नेह व्यक्त करने के लिए इस दिन को मदर्स डे की तरह ही पिता के प्रति प्यार, त्याग और समर्पण का दिन को मनाने की शुरूआत की, जिसका ंनाम दिया फादर्स डे.

फादर्स डे का क्या है इतिहास ?

एक बार सोनोरा के दिमाग में यह ख्याल आया कि, मां की तरह पिता के लिए भी कम से कम एक दिन तो, जरूर होना चाहिए. उनके पिता का जन्मदिन जून के महीने में पड़ता था. यही वजह है कि, जब उन्होने फादर्स डे मनाने की याचिका दायर की तो, उन्होंने जून का महीना चुना. इसके लिए उन्होने लोगों में जागरुकता लाने के लिए कैंप भी लगाए. इसकी लंबी लड़ाई के बाद अंततः उनकी मांग पूरी हुई और 19 जून को 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया था. इसके बाद साल 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे को जून के तीसरे संडे को मनाने की घोषणा की थी, आगे चलकर इसे पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में मान्यता मिली और 1972 में इस दिन अवकाश भी दिया गया.

Also Read: यूपी में भीषण गर्मी और लू से 33 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी राहत… 

पिता की अहमियत को याद दिलाने के मनाते हैं “फादर्स डे“

माता-पिता का त्याग और प्यार शब्दों में बयां करना या चुकाना संभव नहीं है. यही कारण है कि “फादर्स डे“ पिता के प्रति सम्मान और खुशी व्यक्त करने का दिन है, लोग इस मौके पर अपने पिता को खुश करने का हर संभव प्रयास करते हैं. ऐसे में यह दिन दुनिया भर में मनाया जाता है, चाहे गिफ्ट देने से लेकर उनके साथ समय बिताने से लेकर पिता की अहमियत को याद दिलाने के लिहाज से यह दिन विश्वभर में मनाया जाता है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More