जानें कौन है खजांची, जिसका हर साल बर्थडे सेलिब्रेट करते है अखिलेश यादव …
8 साल का साधारण सा दिखने वाला बच्चा, जो न तो किसी सेलिब्रेटी का है न ही उसका कोई राजनीतिक कनेक्शन है फिर भी उसके आठवें जन्मदिन को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में काफी धूमधाम से मनाया है. जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गयी है. ऐसे में सवाल है कि, यह बच्चा है कौन और अखिलेश यादव इसका जन्मदिन क्यो मना रहे है ?
कौन है यह बच्चा ?
अखिलेश यादव ने जिस बच्चे का जन्मदिन मनाया है उसका नाम खजांची है, आज से 8 साल पहले यानी 8 नवंबर 2016 की रात करीब 8 बजे केंद्र सरकार की तरफ से नोटबंदी का ऐलान किया गया था. जिसके बाद बैंकों में पुराने नोट को बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई थी और इसी दौरान लोग नोट बदलाने के लिए लंबी -लंबी कतार में खड़े हो रहे थे. इसी दौरान 2 दिसंबर 2016 को कानपुर देहात की एक महिला ने बैंक की लाइन में इस बच्चे को जन्म दिया था, उस समय पर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी, ऐसे में जब बच्चे ने बैंक की लाइन में जन्म लिया तो, अखिलेश यादव ने इसका नाम खजांची रख दिया औऱ तब से हर साल अखिलेश यादव नोटबंदी पर तंज के इस बच्चे खजांची का जन्मदिन मनाते है.
अखिलेश ने साझा की खजांची की बर्थडे की तस्वीरे, लिखा तीखा कैप्शन
अखिलेश यादव ने खजांची के जन्मदिन की तस्वीरे साझा करने के साथ ही पोस्ट के कैप्शन में नोटबंदी को लेकर लिखा है कि, ”नोटबंदी की लाइन में जन्मा ख़ज़ांची 8 साल का हो गया और नोटबंदी की नाकामयाबी का इतिहास भी इतने ही साल पुराना हो गया. नोटबंदी दुनिया के आर्थिक इतिहास की सबसे भ्रष्ट घटना है. नोटबंदी भाजपा के भ्रष्टाचार का महासागर साबित हुई.नोटबंदी के समय जितने भी दिखावटी लक्ष्य रखे गये थे उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ।नोटबंदी का असर Slow Poision जैसा हुआ, पिछले 8 साल में इसने किसान, मज़दूर, मध्य वर्ग, नौकरीपेशा, पेशेवर लोग और छोटे दुकानदार-व्यापारी, रेहड़ी-पटरी-फेरीवालें सबको अपना शिकार बनाया.भाजपा की वोटबंदी का कारण बनी है.नोटबंदी ने मंदी लाकर बहुत सारे काम-कारख़ानों पर ताला लगाया है अब यही भाजपा की सत्ता की तालेबंदी करेगी.”
Also Read: इस इस्लामी शिक्षा केंद्र में अब महिलाएं ले सकेगी एंट्री, हटाया गया बैन….
7 साल से मना रहे खजांची का जन्मदिन
पिछले सात वर्षों से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खजांची का जन्मदिन मनाते आ रहे है, इस बार भी उन्होने 8 नवंबर 2024 (नोटबंदी वाली तारीख) को खजांची में अपना 8वां बर्थडे मनाया है. इसदिन जब वह खजांची सूट पहनकर अखिलेश यादव के पास पहुंचा, तो उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी गई. उसे लड्डू खिलाया और घड़ी व साइकिल गिफ्ट में दी. अखिलेश यादव हर साल खजांची और उसके परिवार को बुलाकर अपना जन्मदिन मनाते हैं.