जानें कौन है प्रिया मिश्रा, जिन्हें मिली टीम इंडिया में जगह…
IND W vs NZ W: भारतीय महिला टीम ने टी- 20 विश्वकप में निराशाजनक प्रदर्शन को भूलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ बेतरीन प्रदर्शन की शुरुआत की है. टीम ने विश्व चैंपियन को मात देते हुए पहले वनडे में जीत हासिल की है. टीम ने दूसरे वनडे में 20 साल की प्रिया मिश्रा को डेब्यू का मौका दिया है. इन्होंने पांच साल पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अब टीम में शामिल हुई हैं.
इलेक्ट्रीशियन पिता की बेटी हैं प्रिया मिश्रा…
बता दें कि प्रिया मिश्रा के पिता दिल्ली मेट्रो में इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं. प्रिया बचपन से ही गांवों के लड़कों के साथ खेलती थीं और तब उन्हें लगता था कि यह खेल तब केवल पुरुषों का है. दूसरी ओर गांवों के लोग उनके और उनके परिवार पर ताने मरते थे लेकिन अब उन सबको इसका जवाब मिल गया है. उनके परिवार को प्रिया से कोई दिक्कत नहीं हुई और पिता के दिल्ली जान के बाद उनकी क्रिकेट में सही शुरुआत हुई.
ALSO READ : काशी में शुरू हुई संस्कृत विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना …
एक साल में पाई सफलता…
बता दें कि प्रिया मिश्रा पहले स्कूल क्रिकेट भी खेलती थीं. इसके चलते उनकी शिक्षिका ने उन्हें क्रिकेट अकादमी में दाखिल कराया और बाद में प्रिया ने क्रिकेट खेलने की ठान ली. यह उन लोगों के लिए जवाब था जो कहते थे कि प्रिया क्रिकेट नहीं खेल सकती क्योंकि वह लड़की है. उसके बाद प्रिया ने अंडर- 15 और बाद में अंडर 19 खेली और अब उसका चयन भारतीय टीम में हो गया है.
ALSO READ : ग्राउंड फ्लोर पर बम है … लखनऊ के 10 होटलों को उड़ाने की धमकी…
इंडिया ए और WPL में किया कमाल…
गौरतलब है कि प्रिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए के खिलाफ चुना गया है. उन्होंने एकलौते टेस्ट की पहली बारी में 4 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्होंने वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने आखिरी मैच में 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किया. इनके प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को पहली जीत हासिल की. WPL खेलते हुए प्रिया गुजरात जायंट्स का प्रतिनिधित्व करती हैं.