नए मंत्रिमंडल में कौन थाम सकता है सूचना प्रसारण मंत्री का पदभार, जाने ?
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार बनाने के लिए 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी कर रही है, लेकिन इस बार कैबिनेट में कई उम्मीदवार हैं और भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच मंत्रिमंडल में विभागों को लेकर काफी बहस हो रही है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी गृह, विदेश, रक्षा और वित्त जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों को अपने पास रखना चाहेगी, लेकिन इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय को कौन संभालेगा?
इस पद को पिछली सरकार में अनुराग ठाकुर संभाल रहे थे, इससे पहले वे बीबीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह खेल विभाग और युवा मामले भी देख रहे थे. वहीं इसको लेकर इंड्रस्ट्री जगत के लोगों का कहना है कि, उन्होंने अपना काम बखूबी किया है. वे सिनेमैटोग्राफ विधेयक पारित करने, केबल टीवी अधिनियम में संशोधन करने, सामुदायिक रेडियो प्रसारण को मंजूरी देने, सैटेलाइट अपलिंकिंग नियमों को बदलने, प्रिंट मीडिया को विदेशी निवेश के लिए खोलने और फिल्मों और विज्ञापनों में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देने में सफल रहेगें.
अच्छे काम के चलते मिल सकता है पुराना पद
कुछ लोगों का मानना है कि मोदी उन्हें उनके अच्छे काम का पुरस्कार दे सकता है, लेकिन राजनीति ऐसा नहीं करती है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने चुटकी लेते हुए कहा, “ठाकुर को निश्चित रूप से मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, क्योंकि वह पार्टी का युवा चेहरा हैं.” उनकी साफ-सुथरी छवि और प्रधानमंत्री मोदी से उनकी निकटता उनके पक्ष में है. लेकिन केवल नरेंद्र मोदी जानते हैं कि किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा.”
मंत्रालयों को तय करने में क्षेत्र, जाति, शिक्षा, आयु, अच्छी छवि और प्रशासनिक अनुभव जैसे कई कारक प्रभावित करते हैं. राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना, एमपी), पीयूष गोयल (मुंबई), जितिन प्रसाद (पीलीभीत, यूपी), धर्मेंद्र प्रधान (संबलपुर, ओडिशा), किरण रजिजू (अरुणाचल), राजीव प्रताप रूडी (बिहार), मनसुख मंडाविया (गुजरात) को एमआईबी के लिए विचार किया जा सकता है.
Also Read: आंधी की कवरेज के दौरान सिर पर खंभा गिरने से ANI के पत्रकार की मौत
अब तक ये बड़े नेता संभाल चुके हैं सूचना प्रसारण मंत्रालय
फिलहाल खबर लिखे जाने तक इस मसले की पिक्चर क्लियर नहीं हुई है. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि, इस बार कौन भाग्यशाली होगा, पता लगाने के लिए उद्योग जगत को कम से कम 8 जून तक इंतजार करना होगा. वही आपको बता दें कि, अनुराग ठाकुर से पहले इस मंत्रालय को कई सारे दिग्गज नेता संभाल चुके हैं. उनके नाम कुछ इस प्रकार है इंदिरा गांधी, लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, प्रमोद महाजन, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी और वल्लभभाई पटेल आदि.