’हिंदू -मुसलमान नहीं करूंगा’, बयान के बाद जानें क्या बोले पीएम मोदी
24 घंटे के अंदर अपने बयान से पलटे
देश में लोकसभा का चुनाव में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मंच से हिन्दू-मुसलमान कर रहे है. इतना ही नहीं 14 मई को अपने नामांकन से पहले गंगा की सैर करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं कभी हिन्दू- मुसलमान नहीं करता. जिस दिन मैं हिन्दू- मुसलमान करने लगूंगा मैं जनता के बीच में नहीं रह पाऊंगा. लेकिन ठीक 24 घंटे के अंदर अपने बयान से पलटे और महाराष्ट के नासिक में एक चुनावी जनसभा में हिन्दू- मुस्लिम पर बयान दिया और कांग्रेस पर आरोप लगाए.
कांग्रेस धर्म के आरक्षण के साथ…
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है जबकि संविधान निर्माता बाबा साहेब इसके खिलाफ थे. पीएम ने कहा कि कांग्रेस sc, st और obc का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे देगी. बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले भी कई बार दावे कर चुके है कि कांग्रेस आपकी संपत्ति भी मुसलमानों को देंगी, लेकिन तब कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के दावों को झूठा बताया था.
बीजेपी सरकार की तारीफ की
प्रधानमंत्री ने बीजेपी सरकार की तारीफ की और कहा कि “हमने न कभी किसी का धर्म देखा है. न किसी का धर्म पूछा है. योजना सबके लिए बनाई जाती हैं. सबको योजनाओं का लाभ दिया जाता है. लेकिन कांग्रेस कह रही है कि देश में जितना बजट हो उसका 15 फीसद सिर्फ़ अल्पसंख्यकों पर ख़र्च हो. यानी धर्म के आधार पर बजट का भी बंटवारा. धर्म के आधार पर इन्होंने देश को बांटा. आज भी धर्म के आधार पर भांति-भांति के बंटवारे करने में लगे हुए हैं.
ज्यादा बच्चे और घुसपैठिए वाला बयान…
बता दें कि पहली बार पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक पुराने भाषण का हवाला दिया और मुसलमानों पर टिप्पणी की. पीएम मोदी ने अपने भाषण में समुदाय विशेष के लिए ’घुसपैठिए’ और ’ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाला’ जैसी बातें कहीं.
मोदी ने कहा था, “ये कांग्रेस का मैनिफेस्टो कह रहा है कि वो मां-बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. भाइयों बहनों ये अर्बन नक्सल की सोच, मेरी मां-बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे, ये यहां तक जाएंगे.“हालांकि पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह के जिस 18 साल पुराने भाषण का ज़िक्र किया है, उसमें मनमोहन सिंह ने मुसलमानों को पहला हक़ देने की बात नहीं कही थी.
मैं हिन्दू- मुस्लिम नहीं करूंगा- मोदी
बता दें कि इस बढ़ते विवाद के बाद पीएम मोदी की शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी. लेकिन अब वाराणसी में नामांकन के दौरान एक चैनल को इंटरव्यू दिया और अपनी प्रतिक्रिया दी.
जब एक चैनल की एंकर ने सवाल पूछा, “स्टेज पर जब आपने मुसलमानों का ज़िक्र किया तो ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाला, घुसपैठिया… इसकी क्या ज़रूरत आन पड़ी?“
पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया, “मैं हैरान हूं जी. ये आपसे किसने कहा कि जब ज़्यादा बच्चों की बात होती है तो मुसलमान की बात जोड़ देते हैं. क्यों मुसलमान के साथ अन्याय करते हैं आप. हमारे यहां गरीब परिवारों में भी ये हाल है जी. उनके बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं. किसी भी समाज के हैं. गरीबी जहां है, वहां बच्चे भी ज़्यादा हैं.
पीएम मोदी बोले, “मैंने न हिंदू कहा है, न मुसलमान कहा है. मैंने कहा कि आप उतने बच्चे हो (करो) जिनका आप लालन-पालन कर सको. सरकार को करना पड़े, ऐसी स्थिति मत करो.“
ईद पर बोले पीएम मोदी..
मोदी ने कहा कि जहां मेरा घर है चारो तरफ मुसलमानों के घर हैं.उन्होंने कहा, “तो हमारे घर में ईद भी मनती थी. हमारे घर में और भी त्योहार होते थे. मेरे घर में ईद के दिन खुद का खाना नहीं पकता था, सारे मुस्लिम परिवारों से मेरे यहां खाना आ जाता था.“
“मेरे घर से पांच कदम की दूरी पर मुस्लिम परिवार हैं. जब मुहर्रम (ताजिया) निकलता था तो हम उसके नीचे से निकलते थे, जैसे मंदिर में परिक्रमा करते हैं३वैसे३ये हमें सिखाया जाता था.“
प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया…
पीएम मोदी के नासिक में दिए गए बयान के बाद प्रियंका गांधी ने तीखी प्रक्रिया की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि -“मैं जिस दिन हिंदू मुसलमान करूंगा, उस दिन मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा. मैं हिंदू मुसलमान नहीं करूंगा. ये मेरा संकल्प है.“
प्रियंका ने कहा कि- “अब वो उन भाषणों से इनकार नहीं कर सकते, जो उन्होंने दिए हैं. उन्होंने पूरी दुनिया के सामने वो भाषण दिए हैं. आपने देखा, मैंने देखा, पूरे देश ने देखा. अब वो पलट जाएंगे और कहेंगे कि मैंने वो भाषण नहीं दिए. प्रियंका ने पीएम मोदी को सलाह दी कि पहले वो कांग्रेस का घोषणा पत्र पढ़ें और क्यूंकि वो वैसी बातें कह रहे हैं जो हमारे घोषणापत्र में नहीं हैं.
पीएम मोदी ने किया है इन मस्जिदों का दौरा…
गौरतलब है कि पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार मस्जिदों का दौरा किया है और उसके बाद भी मुस्लिमों पर टिपण्णी की है. पीएम मोदी अगस्त 2015 में शेख जायद मस्जिद (यूएई ), फरवरी 2018 में सुल्तान कबूस मस्जिद ( ओमान ), मई 2018 इस्तेक़लाल मस्जिद ( इंडोनेशिया), जून 2018 चूलिया मस्जिद ( सिंगापुर), जून 2023 अल हाकिम मस्जिद ( मिस्त्र ) का दौरा किया.
ओवैसी की प्रतिक्रिया…
ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया, “मोदी ने अपने भाषण में मुसलमानों को घुसपैठिया और ज़्यादा बच्चे वाला कहा था. अब वो कह रहे हैं कि वो मुसलमानों की बात नहीं कर रहे थे, उन्होंने कभी हिन्दू-मुस्लिम नहीं किया. ये झूठी सफ़ाई देने में इतना वक़्त क्यों लग गया? मोदी का सियासी सफ़र सिर्फ़ और सिर्फ़ मुस्लिम विरोधी सियासत पर बना है. इस चुनाव में मोदी और बीजेपी ने मुसलमानों के ख़लिफ़ अनगिनत झूठ और बेहिसाब नफ़रत फैलाई है.
ओवैसी ने लिखा, “कटघरे में सिर्फ़ मोदी नहीं हैं, बल्कि हर वो वोटर है जिसने इन भाषणों के बावजूद बीजेपी को वोट दिया.