जानिए इलेक्ट्रिक वाहनों, बस किराया और हाइड्रोजन कारों पर क्या बोले नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 1 नवंबर को हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगले साल तक देश में इलेक्ट्रिक वाहन भी पेट्रोल वाहन की तरह सस्ता हो जाएगा कार्यक्रम में बयान देते हुए कहा कि देशभर में फिर से बसों की चलने की सरकारी योजना की घोषणा की. गडकरी के अनुसार भारत में बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में 800% की बढ़ोतरी हुई है.
2022 भारत में लगभग 17 लाख वाहनों को रजिस्टर्ड किए गए थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में 1.5 लाख बसें है जिसमे से 93% प्रतिशत डीज़ल पर चलती है जिसमे से कुछ पुरानी और कुछ खराब है सरकार के जीरो उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार इन सभी बसों को इलेक्ट्रिक में बदलेगी।
कम होगा बसों का किराया: गडकरी के अनुसार भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश में डबल डेकर बसों का विस्तार करना अनिवार्य है गडकरी ने ऑटो अवार्ड्स 2022 में बोलते हुए यह भी कहा कि सरकार की AC डबल डेकर बसों के टिकटों की कीमत कम करने की योजना है ताकि इसे आम जनता के लिए और अधिक किफायती बनाया जा सके.
हाइड्रोजन कारों पर भी देश में है काम शुरू: गडकरी ने कहा कि निकट भविष्य में भारत में हाइड्रोजन से चलने वाली कारों के उत्पादन के लिए एक प्रक्रिया शुरू की गई है. हाइड्रोजन बनाने के लिए वर्तमान में तीन प्रक्रियाओं ब्लैक हाइड्रोजन, ब्राउन हाइड्रोजन और ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग किया जाता है. ब्लैक हाइड्रोजन बनाने के लिए आपको कोयले की आवश्यकता होती है, ब्राउन हाइड्रोजन बनाने के लिए आपको पेट्रोल की जरूरत होती है और ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के लिए आपको पानी की जरूरत होती है.