जानिए क्या है ब्रिक्स समिट …?
BRICS 2023: आज से दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में ब्रिक्स समिट की शुरूआत होने जा रही है। कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका होगा जब ब्रिक्स की ऑफलाइन मीटिंग होने वाली है। 22 से 24 अगस्त तक चलने वाली इस समिट में देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी करंसी और कारोबार को लेकर चर्चा करेंगे । इस साल की ब्रिक्स मीटींग में आने जहां रूस के राष्ट्रपति ने इंकार कर दिया है, वही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिक्स मीटींग में शामिल होने वाले है। इसके साथ ही पीएम मोदी भी इस समिट में शामिल होने के लिए मंगलवार की सुबह रवाना हो गए है। लेकिन अब सवाल यह है कि, आखिर ब्रिक्स समिट क्या है?
also read : UPPSC ने 2069 पदों पर स्टाफ नर्स पर निकली भर्तियां , आज करें आवेदन
ब्रिक्स समिट का इस बार का क्या एजेंडा ?
साल 2023 की ब्रिक्स समिट के दो एजेंडे है पहला- ब्रिक्स का विस्तार और दूसरा ब्रिक्स देशों में अपनी करंसी में कारोबार । इसको लेकर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कहा है कि, हम ब्रिक्स के सदस्यों की संख्या बढ़ाने का समर्थन करते हैं । ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए विश्व के 23 देशों ने आवेदन किया था। इस पर भारतीय विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि, ‘विस्तार पर हमारा इरादा सकारात्मक है। इसके अलावा दूसरा एजेंडा कॉमन करंसी में कारोबार का भी है। ब्रिक्स में नेशनल करंसी में कारोबार पर भी चर्चा होगी’
ब्रिक्स समिट में ब्रिक्स का क्या है मतलब ?
ब्रिक्स समिट में ब्रिक्स का मतलब पांच सबसे तेज अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह है। ब्रिक्स का हर एक अक्षर एक देश का प्रतिनिधित्व करता है, ब्रिक्स में B से ब्राजील, R से रूस, I से इंडिया, C से चीन और S से साउथ अफ्रीका है । आपको बता दें कि, साल 2001 में गोल्डमेन सैक्स के अर्थशास्त्री जिम ओ’निल एक शोध के पन्ने में BRIC शब्द का इस्तेमाल किया था,जिसमें ब्राजील, रूस, इंडिया और चीन को शामिल किया गया था।
इसके बाद जब साल 2006 में पहली बार ब्रिक देशों की बैठक हुई तो , उसी साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान इन चारों देशों के विदेश मंत्रियों ने बैठक में इस समूह का नाम ‘BRIC’रखने का तय किया । साल 2009 में ब्रिक देशों की पहली शिखर स्तर की बैठक रूस के येकाटेरिंगबर्ग में आयोजित की गयी थी। इसके बाद साल 2010 की दूसरी ब्रिक समिट में साउथ अफ्रीका को भी शामिल किया गया, जिसके बाद BRIC से BRICS बन गया ।
also read : Horoscope 22 August 2023 : इन राशि के जातकों पर बरसेगी बजरंग बलि की कृपा, जानें आज का राशिफल
कब आयोजित होती है ब्रिक्स समिट ?
चीन के शंघाई में ब्रिक्स का मुख्यालय स्थित है, यह समिट प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस समिट में पांचों देशों के राष्ट्रप्रमुख शामिल होते हैं, इस की मेजबानी हर साल एक – एक को दी जाती है। इस साल की मेजबानी साउथ कोरिया को सौंपी गयी है और अगले साल कोई दूसरे देश को मेजबानी सौंपी जाएगी।
कितना बड़ा है ब्रिक्स?
ब्रिक्स में जो पांच देश शामिल हैं, वो सभी दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुईं अर्थव्यवस्थाएं हैं। इनकी दुनिया की जीडीपी में 31.5% की हिस्सेदारी है ब्रिक्स के सभी पांच देशों में दुनिया की 41 फीसदी से ज्यादा आबादी रहती है। वैश्विक कारोबार में भी इनका 16 फीसदी हिस्सा है। ये सभी देश G-20 का भी हिस्सा हैं। जानकारों का मानना है कि 2050 तक ये देश ग्लोबल इकोनॉमी में हावी हो जाएंगे।