जानें क्या है ‘All Eyes on Rafah’ ?

जिसकी वजह से बुरी फंसी रोहित शर्मा की पत्नी ?

0

इन दिनों भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लगे हुए हैं, लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह पूरी तरह विवाद में फंस गयी है और सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल हो रही है. दरअसल उन्होने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडेट करते हुए उन्होने ‘All Eyes on Rafah’ का सपोर्ट किया है. इस पोस्ट के सामने आते ही लोगों नें उन्हें आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया और उनकी पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर एक्स पर उनपर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.

लेकिन ऐसा पोस्ट करने वाली रितिका कोई अकेली शख्स नहीं है, इस तरह के पोस्ट इन दोनों तेजी से यूजर्स द्वारा इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक और दूसरी सोशल मीडिया साइट पर करते नजर आ रहे है. जिसमें ‘All Eyes on Rafah’लिखकर लोग स्टेटे और पोस्ट कर रहे है. दरअसल, राफा में शरणार्थी शिविर पर हुए हमले के पश्चात भारत समेत दुनियाभऱ लोग समेत बॉलीवुड, हॉलीवुड और खेल जगत सभी हस्तियां भी इस पोस्ट को शेयर कर रही हैं.

इस पोस्ट को यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे देशों में युद्ध को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक्टिविस्ट्स और मानव संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है. ये अभियान “All Eyes on Rafah” जिसे आम लोगों का समर्थन मिल रहा है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर रिक पीपरकोर्न ने फरवरी में इस स्लोगन का पहली बार इस्तेमाल किया था. उनकी इस टिप्पणी के बाद, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शहर को खाली करने की योजना का ऐलान के बाद आई थी. उनका आह्वान था कि, गाजा में चल रही घटनाओं की अंतरराष्ट्रीय निगरानी की जाए.

इस स्लोगन का क्या है मतलब ?

दुनियाभर से इस स्लोगन के माध्यम से अपील की गयी है कि, वे फिलीस्तीन में हो रही हिंसक घटनाओं से मुंह न फेरे, भयंकर लड़ाई से डरकर मत भागे करीब 14 लाख गाजावासी फिलहाल राफा में शरण ले रके है और इस बड़ी आबादी के बाद भी इजराइल लगातार हमले कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से फिलिस्तीन समर्थित प्रदर्शनों में इस स्लोगन का इस्तेमाल हुआ है. लेकिन राफा में पिछले इजराइली हवाई हमलों में चालिस फिलिस्तीनियों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने के बाद सोशल मीडिया पर “हर कोई राफा पर है” स्लोगन तेजी से फैल रहा है.

बॉलीवुड की इन हस्तियों ने किया समर्थन

पूरी दुनिया को राहत कैंपों पर हमले के बाद सामने आने वाली दर्दनाक तस्वीरों से दहला दिया है. इस हमले के बाद ही आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, सोनाक्षी सिन्हा, सामंथा रूथ प्रभु, त्रिपती डिमरी, दीया मिर्जा और ऋचा चड्ढा सहित कई भारतीय अभिनेत्रियों ने फिलिस्तीनियों के साथ अपनी एकजुटता को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. ‘द मदरहुड होम’ नामक इंस्टाग्राम पेज पर आलिया ने #AllEyesOnRafah टैग से अपनी कहानी शेयर की थी. इस पोस्ट में चर्चा की गई थी कि सभी बच्चे “प्यार, सुरक्षा, शांति और जीवन” का हकदार हैं.

Also Read: Bollywood Expensive Divorces: तलाक के बाद करोड़ पति बनी बॉलीवुड की अभिनेत्रियां ….

बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा खेल जगत की कई सारी हस्तियों ने भी इस स्लोगन को लगाकर इस अभियान का समर्थन किया है. जिसमें इरफान पठान, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका साजदेह ने भी इस कहानी को शेयर कर फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रितिका ने अपनी कहानी को डिलीट करने के बाद ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More