’13 गाय, 10 बछड़े, एक साइकिल और…’, जानिए 9वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार की कितनी है संपत्ति?
बिहार (Bihar) में पिछले कुछ महीने से जारी सियासी घमासान का 28 जनवरी को पटाक्षेप हो गया. नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने रविवार की सुबह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर शाम को फिर से एनडीए के समर्थन से सरकार बनाते हुए सीएम पद की शपथ ले ली. नीतीश कुमार ने 18 साल में 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat chaudhary) और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा उनके साथ कैबिनेट में 6 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली.
नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के सीएम बने
नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के सीएम बने हैं. ऐसे में हर किसी के अंदर कई सारे सवाल घुमड़ रहे हैं. इसमें सबसे पहला सवाल आता है कि उनके पास कितनी संपत्ति होगी? तो आइए बताते हैं कि नीतीश कुमार के पास कितनी चल और अचल संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास कौन-कौन सी गाड़ियां हैं या फिर कितना सोना-चांदी है.
Alaso Read : Varanasi : सड़क हादसों में चली गई दो युवकों की जान
1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने 1 जनवरी 2024 को अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास 22 हजार 552 रुपये नकद, अलग-अलग बैंक खातों में 49 हजार 202 रुपये जमा होने के साथ ही 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति हैं. इसके अलावा उनके पास एक चार पहिया वाहन है, जिसकी कीमत 11.32 लाख रुपये है.
13 गाय और 10 बछड़े भी पाल रखें हैं
नीतीश कुमार ने आगे बताया था कि दो सोने की अंगूठी, जिनकी कीमत 1.28 लाख रूपये है. इसके अलावा उन्होंने 13 गाय और 10 बछड़े भी पाल रखें हैं जिनकी कुल कीमत 1.45 लाख रूपये है. इसी क्रम में उनके पास एक ट्रेडमिल, व्यायाम करने वाली एक साइकिल और एक माइक्रोवेव ओवन है. अचल संपत्ति में सीएम नीतीश कुमार के पास दिल्ली (Delhi) के द्वारका में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 1.48 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल (2023) अपनी कुल संपत्ति 75.53 लाख रुपये घोषित की थी.